टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इस क्रिकेटर ने भारत को जीताया था पहला टी20 वर्ल्ड कप, अब ऐसे सड़कों पर उतरकर खाकी वर्दी में लड़ रहा है कोरोना वायरस से जंग

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते मंगलवार को कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए लॉकडाउन पूरे देश में 21 दिनों तक लगा दिया। इसका मतलब कि भारत देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा रहेगा।

05:48 PM Mar 25, 2020 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते मंगलवार को कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए लॉकडाउन पूरे देश में 21 दिनों तक लगा दिया। इसका मतलब कि भारत देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते मंगलवार को कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए लॉकडाउन पूरे देश में 21 दिनों तक लगा दिया। इसका मतलब कि भारत देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा रहेगा। विश्व भर में दहशत का माहौल covid-19 कि वजह से हो गया है। भारत सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन इसको देखते हुए करने का फैसला किया। हालांकि क्रिकेट खिलाड़ी भी इस खतरनाक वायरस कि वजह से सेल्फ आइसोलेशन की प्रक्रिया का पालन अपने घरों में रह रहे हैं। इसके साथ ही घर में रहने की सलाह वह अपने फैंस को दे रहे हैं। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसी वायरल हो रही है जिसमें भारतीय टीम का एक पूर्व खिलाड़ी लोगों कि मदद इस मुसीबत कि घड़ी में करता नज़र आ रहा है। 
हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ जोगिंदर शर्मा कि जो अपनी ड्यूटी कोरोना वायरस के खतरे के बीच करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि साल 2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी आखिरी ओवर में करते हुए भारत को विश्व विजेता बनाया था। जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद हरियाणा पुलिस ज्वाइन कर ली और अब वह हरियाणा पुलिस में डीएससपी के पद पर हैं। ऐसे में ड्यूटी भी उनकी लगी हुई है और घरों से बाहर निकल रहे लोगों को सड़क पर रहकर वह वापस घर जाने को कहे रहे हैं।
ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें ऐसा करते हुए वह नज़र आ रहे हैं। सभी लोगों को  जोगिंदर शर्मा ने तस्वीरें शेयर करते हुए सलाह दे रहे हैं साथ में कैप्शन लिखा, खुद का बचाव ही कोरोनावायरस से हमें बचा सकता है, साथ मिलकर इससे लड़े और घर में रहकर हमारी मदद करें’।

Advertisement

साल 2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जिसके आखिरी ओवर में जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह उल हक को आउट करके भारत को विश्व विजेता बनाया था। जोगिंदर शर्मा को जब धोनी ने अंतिम ओवर करने को कहा तो सारे लोग हैरान थे की धोनी ऐसा कैसे फैसला ले सकते हैं। लेकिन जोगिंदर शर्मा ने अंतिम ओवर में पाकिस्तान के हाथों से जीत छीन ली और  पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप भारत को जीता दिया।
जोगिंदर शर्मा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 4 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने सिर्फ 5 विकेट ही इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए हैं लेकिन  2007 टी-20 वर्ल्डकप में हमेशा उन्हें याद किया जाता है।
Advertisement
Next Article