कोविड-19 : कोरोना महामारी के चलते डब्ल्यूएफआई ने अंडर 15 राष्ट्रीय चैंपियनशिप रद्द की
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने घोषणा की है कि टोक्यो ओलंपिक के बाकी क्वालीफायर 2021 में उसी दौरान होंगे जब 2020 में होने वाले थे। ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिये दो क्वालीफाइंग टूर्नामेंट एशियाई और विश्व कुश्ती होने हैं
12:00 AM Apr 08, 2020 IST | Desk Team
देशभर में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वायरस के चलते देश के तमाम खेल टूर्नामेंट स्थगित हो गए है। इस बीच, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने मंगलवार को अंडर 15 राष्ट्रीय चैंपियनशिप रद्द कर दी चूंकि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने सभी सदस्यों को सारे घरेलू टूर्नामेंट रद्द करने के लिये कहा है। इसके साथ ही सारे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी 30 जून तक रद्द हो गए है।
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने घोषणा की है कि टोक्यो ओलंपिक के बाकी क्वालीफायर 2021 में उसी दौरान होंगे जब 2020 में होने वाले थे। ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिये दो क्वालीफाइंग टूर्नामेंट एशियाई और विश्व कुश्ती होने हैं । भारत ने चार वर्ग में कोटा हासिल कर लिया है जिनमें बजरंग पूनिया (65 किलो), रवि दहिया (57 किलो), दीपक पूनिया (86 किलो) और विनेश फोगाट (53 किलो) शामिल हैं।
आपको बता दें, कोरोना महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने टोक्यो ओलंपिक 2020 को अगले एक साल तक के लिए टाल दिया था। अब ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगा।
Advertisement
Advertisement