टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली, नेटवर्थ हुई 900 करोड़ रुपए

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम लिया जाता है। विराट कोहली की लोकप्रियता में मैदान के अंदर और बाहर में कोई कमी नहीं है।

09:08 AM Mar 11, 2020 IST | Desk Team

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम लिया जाता है। विराट कोहली की लोकप्रियता में मैदान के अंदर और बाहर में कोई कमी नहीं है।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम लिया जाता है। विराट कोहली की लोकप्रियता में मैदान के अंदर और बाहर में कोई कमी नहीं है। इतना ही नहीं उनकी कमाई में भी किसी तरह की कोई गिरावट आई है। 
Advertisement
विराट कोहली का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे निरंतर बल्लबाजों में गिना जाता है साथ वह वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर भी हैं। विराट की अब सालाना कमाई के बारे में पता चला गया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। 
नेट वर्थ 900 करोड़ रुपए है
खबरों की मानें तो विराट कोहली की कमाई पिछले साल 252.72 करोड़ रुपए की थी। एेसे में अब तक नेट वर्थ विराट कोहली की 900 करोड़ रूपए यानी 9 अरब रुपए हो चुकी है। उनकी इस साय का सबसे बड़ा हिस्सा विज्ञापन और स्टार्टअप के जरिए आता है। कई बड़े और महंगे ब्रांड विराट कोहली के पास है जिनके विज्ञापन वह करते हैं। 
विराट कोहली मिंत्रा, उबर, ऑडी, एमआरएफ, मान्यवर इन सभी बड़े ब्रांड के विज्ञापन करते हैं। ब्रांड वन8विराट कोहली ने प्यूमा के साथ मिलकर बनाया है और इसका बिजनेस 100 करोड़ पार कर गया है। इतना ही नहीं दो रेस्तरां भी कोहली के नाम पर हैं। 
विराट कोहली मालिक हैं जिम चेन के भी
एक इंश्योरेंस स्टार्टअप डिजिट  में निवेश की बात कुछ दिन पहले आई थी कि विराट कोहली ने इसमें निवेश किया है। इसके अलावा ‌एक जिम चेन ‘Chisle’ के भी विराट कोहली मालिक हैं। स्टेेपाथलोन किड्स एंड स्पोटर्स कॉन्वाे में भी विराट ने निवेश किया है। ब्रांड एंबेसडर उसके विराट हैं। ‘WROGN’ नाम से उनका ई-कॉमर्स फैशन ब्रांड भी है। 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली की 39 प्रतिशत ब्रांड वैल्यू बढ़ी है। वहीं आईपीएल की बात करें तो 17 करोड़ रुपए उनकी रिटेनर फीस है। इस लीग में यह फीस उन्हें सबसे महंगा खिलाड़ी बनाती है। हालांकि सालाना सैलरी 7 करोड़ रुपए विराट कोहली को बीसीसीआई की तरफ से मिलती है। 

51.4 फॉलोआर्स इंस्टाग्राम पर
साल 2019 की फोर्ब्स इंडिया की सेलीब्रेटी लिस्ट में विराट कोहली पहले स्थान पर थे। सोशल मीडिया पर बहुत ही सक्रिय विराट कोहली रहते हैं। 51.4 मिलियन फॉलोअर इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के हैं। बता दें कि 1.35 करोड़ रुपए विराट कोहली अपनी एक पोस्ट के लिए लेते हैं। वहीं एक ट्वीट के लिए 2.3 करोड़ रुपए विराट कोहली कमाते हैं। 
अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भारतीय टीम विराट कोहली की अगुआई में खेलेगी। 12 मार्च से सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। 15 मार्च को दूसरा और 18 मार्च को अंतिम मैच।
Advertisement
Next Article