Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत की जीत के लिए वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों का यज्ञ

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की विजय के लिए वाराणसी में यज्ञ

07:55 AM Feb 20, 2025 IST | Anjali Maikhuri

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की विजय के लिए वाराणसी में यज्ञ

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से है। 2013 के बाद से यह ट्रॉफी भारत की झोली में नहीं आई है और इस सूखे को खत्म करने के लिए वाराणसी के क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत के लिए यज्ञ, हवन और पूजन किया। क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय क्रिकेटरों के चित्रों पर विजय तिलक लगाकर जीत की कामना की। यज्ञ में शामिल क्रिकेट प्रेमी आलोक पांडे ने कहा कि यह हवन भारतीय टीम की विजय के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 जीता था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत की पकड़ लंबे समय से कमजोर रही है। इस हवन के माध्यम से टीम को ऊर्जा और ताकत मिलेगी ताकि वह इस बार ट्रॉफी अपने नाम कर सके।

क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया। युवा क्रिकेटर आर्यन ने कहा कि सभी बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मैच में विराट कोहली भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।शक्ति सिंह ने कहा कि भारतीय टीम का बैटिंग लाइनअप बेहद मजबूत है। रोहित शर्मा हाल ही में शतक जड़ चुके हैं और शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में हैं। उनका मानना है कि भारत यह मैच जरूर जीतेगा।

क्रिकेट के गुर सीख रहे विकी ने कहा कि टीम की बॉलिंग लाइनअप काफी मजबूत हो चुकी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में आ चुके हैं और इस बार चैंपियंस ट्रॉफी भारत में जरूर आएगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को लेकर उत्साह अलग ही रहता है, लेकिन भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विराट कोहली इस मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

कृष्णकांत ने कहा कि भारत के पहले ही मैच में बड़ी जीत हासिल करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सभी क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं और आशा करते हैं कि भारत इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जरूर जीतेगा।

–आईएएनएस

Advertisement
Next Article