For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेड कोच बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़र आएंगे Gautam Gambhir, बताएंगे टीम इंडिया की नई स्ट्रेटेजी

09:38 AM Jul 21, 2024 IST | Pragya Bajpai
हेड कोच बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़र आएंगे gautam gambhir  बताएंगे टीम इंडिया की नई स्ट्रेटेजी

भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार अपने नए हेड कोच Gautam Gambhir के साथ विदेशी दौरे पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राहुल द्रविड़ का करार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया था, जिसके बाद गंभीर ने उनका पद संभाला है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज का कार्यकाल श्रीलंका (SL vs IND) दौरे से शुरू होगा। हालांकि, इस दौरे पर रवाना होने से पहले गंभीर मीडिया के साथ रूबरू होने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

HIGHLIGHTS

  • भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार अपने नए हेड कोच Gautam Gambhir के साथ विदेशी दौरे पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है
  • राहुल द्रविड़ का करार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया था
  • जिसके बाद गंभीर ने उनका पद संभाला है

22 जुलाई को होगी Gautam Gambhir की प्रेस कांफ्रेंस

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएगी। लेकिन उससे पहले गौतम गंभीर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब देंगे। ये सुबह 10 बजे होगी। यह पहला मौका होगा जब कोच बनने के बाद गंभीर पहली बार मीडिया के सामने होंगे।

भारत श्रीलंका का दौरा 27 जुलाई से

गौरतलब हो कि भारत का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई को खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से शुरू होगा। इस बार टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस सीरीज का समापन 30 जुलाई को खेले जाने वाले तीसरे मैच से होगा।इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी होगी। सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबों में खेला जाएगा। वहीं, बाकी तीनों मैच क्रमश: 4,7 अगस्त को कोलम्बों में ही खेले जाएंगे।



श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराजभारत की वनडे टीमरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pragya Bajpai

View all posts

Advertisement
×