India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Gautam Gambhir Tribute Video : दिल छू लेने वाले वीडियो ने दिया KKR फैंस को ट्रिब्यूट

08:12 AM Jul 17, 2024 IST
Advertisement

Gautam Gambhir Tribute Video: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल जल्दी ही शुरू होने वाला है। फैंस उन्हे एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में देखने के लिए उत्सुक हैं। भले ही वह इस बार खिलाड़ी ना होकर बतौर कोच वापसी करेंगे लेकिन फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब बैठे हैं। अपना कार्यकाल शुरू होने से पहले गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी और फैंस का आभार व्यक्त किया है। गंभीर की ही मेंटरशिप में केकेआर ने पिछले सीजन में तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का स्वाद चखा था।

HIGHLIGHTS

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 9 जुलाई को आधिकारिक तौर पर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच घोषित किया था। इसी के साथ गंभीर का अब केकेआर के साथ सफर खत्म हो चुका है, वह श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे। हालांकि, उससे पहले गंभीर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया। वीडियो में गंभीर के फ्रेंचाइजी और फैंस के साथ मजबूत रिश्ते को दिखाया गया है। उनकी ही कप्तानी में केकेआर ने अपने पहले दो टाइटल जीते थे। उन्होंने केकेआर की टीम के साथ अपनी जर्नी को भी याद किया।

वीडियो के बैकग्राउंड में गंभीर ने बोलते हुए कहा, 'जब तुम मुस्कुराते हो तो मैं मुस्कुराता हूं। जब तुम रोते हो तो मैं रोता हूं। जब तुम जीतते हो तो मैं जीतता हूं। जब तुम हारते हो तो मैं हारता हूं। जब तुम सपने देखते हो तो मैं सपने देखता हूं। जब तुम हासिल करते हो तो मैं हासिल करता हूं। मैं तुम्हारे साथ विश्वास करता हूं और तुम्हारे साथ हो जाता हूं। मैं आप सबमें से एक हूं। मैं तुम्हारे संघर्षों को जानता हूं और मुझे पता है कि कहां दर्द होता है।'इसके साथ गंभीर ने आगे बोलते हुए कोलकाता से जुड़ी हर चीज के बारे में बात की और केकेआर के इस तरह आगे बढ़ते की कामना की।

गंभीर और केकेआर का क्या रिश्ता है यह शायद किसी को बताने की जरूरत नहीं है।
आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर ने बतौर मेंटर केकेआर को ज्वाइन किया था। इसके लिए फ्रेंचाइजी को गंभीर को मनाना पड़ा था। गंभीर के आने से केकेआर के फैंस के साथ-साथ टीम के सह-मालिक शाहरुख खान भी काफी खुश थे।



केकेआर अगर ट्रॉफी जीतने में सफल हो पाई तो उसमें गंभीर का बहुत बड़ा योगदान रहा। यही वजह है कि उनके अब टीम को छोड़कर जाने से केकेआर के फैंस फिर से निराश नजर आ रहे हैं। क्योंकी गंभीर की कप्तानी में ही टीम ने 2 बार खिताब अपने नाम किया था। लेकिन जब गंभीर ने कोलकाता को छोड़ा तो फिर जैसे केकेआर के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी। 10 साल तक केकेआर की टीम ट्रॉफी के लिए तरसती रही। आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता के एक स्पेशल फैन ने गंभीर से गुजारिश भी करी थी कि गंभीर केकेआर में इसलिए वापिस आए क्योंकि वो केकेआर से बहुत प्यार करते हैं वहीं एक अन्य फैन काफी इमोशनल हो गए थे केकेआर का साथ गंभीर ना छोड़े उनके बिना केकेआर अपने असली रंग में नही दिखती।
लेकिन गंभीर की वापसी के साथ ही केकेआर फैंस का सपना फिर पूरा हो गया।

Advertisement
Next Article