IndvsAfg : तीन टी-20 मैच की सीरीज के लिए 11 जनवरी से भारत दौरे पर अफगानिस्तान
भारतीय टीम टी-20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज 11 जनवरी से खेलने वाली है, जिसकी शुरूआत पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम से होगी। अफगानिस्तान पहली बार भारत दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए आ रही है, देखना दिलचस्प होगा की अफगानिस्तान किस तरह का प्रदर्शन करती है । अभी तक अफगानिस्तान टी-20 मुकाबलों मे भारत को मात देने मे असफल रही है, अब तक टी-20 में अफगानिस्तान का सामना भारत के खिलाफ 5 बार हुआ है जिनमें चार मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है, वहीं एक मैच रद्द हो गया था। फिलहाल अफगानिस्तान कुछ वर्षों से टी-20 में मजबूत टीम के तौर पर उभरी है ।
HIGHLIGHTS
- IndvsAfg सीरीज के साथ राशिद खान अपनी बैक सर्जरी के बाद वापसी करेंगें
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के चयन पर संसय़
- IndvsAfg के लिए भारत ने अबतक नही किया स्कवाड अनाउंस
IndvsAfg टी-20 सीरीज़ के लिये एसीबी ने 19 सदस्य दल की घोषणा की
-एसीबी अपने मजबूत 19 सदस्यों के नाम की घोषणा कर चुकी है जो की इस प्रकार है- इब्राहिम जादरान( कप्तान ) रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर ), इकरम अली खिल (विकेटकीपर ), हजरातुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरजई, सराफुद्दीन असरफ, मूजीब उर रहमान, फजल हक फारुकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, .कैस अहमद, गुलबदीन नईब, राशिद खान। इस सीरीज के साथ राशिद खान अपनी बैक सर्जरी के बाद वापसी करेंगें।
IndvsAfg के लिए भारत ने अबतक नही किया स्कवाड अनाउंस , क्या है कारण ?
- सीरीज शुरु होने में मात्र 4 दिन बचे है लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं की ओर से अबतक स्कवाड की घोषणा नही हुई है, ताजा रिपोर्टस के अनुसार इसका मुख्य कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के चयन को लेकर है, समाचार एजेंसी पीटीआई के द्वारा बीसीसीआई के सचिव जय शाह के द्वारा दोनों अनुभवी बल्लेबाज के खिलाफ बहुत बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जबकि मेहमान टीम अफगानिस्तान टीम अपनी स्क्वाड घोषित कर चुकी है।