India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IND VS AFG : रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के आगे अफगानी टीम चारों खाने चित, लगी दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

11:39 PM Oct 11, 2023 IST
Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है। बुधवार को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम को शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने तूफानी अंदाज में शतक जमाते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। बुधवार को दिल्ली में खेले गए मैच में अफगानी टीम को हरा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने तूफानी अंदाज में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
कप्तान रोहित शर्मा ने खेली 84 गेदों में 131 रन की शतकीय पारी
आपको बता दे कि कप्तान रोहित शर्मा की 84 गेदों में 131 रन की शतकीय पारी खेली और विराट कोहली के अर्धशतक 55 रन तथा जसप्रीत बुमराह 39 रन देकर 4 विकेट के बदौलत भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के नौवें मुकाबले में अफगानी टीम को 8 विकेट से हरा दिया।
रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की
वही , 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित शर्मा और इशान किशन की सलामी जोड़ ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी कर जीत के लिए मजबूत नींव रखी।
बता दे कि भारत का शुरुवाती पहला विकेट 19वें ओवर की चौथी गेंद पर इशान किशन 47 रन के रूप में गिरा। इशान किशन को राशिद ने इब्राहिम के हाथों कैच आउट कराया। वही , विकेट गिरने के बावजूद रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाने जारी रखे और अपना शतक पूरा किया।
इसी के साथ 25वें ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 131 रन पर राशिद ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। बता दे कि विराट कोहली 55 रन और श्रेयस अय्यर 25 बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली भारत को ने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलायी। इसी के साथ वर्ल्ड कप में भारत की यह दूसरी जीत है।
वही अफगानिस्तान की ओर खेल रहे राशिद खान ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। अफगानिस्तान के शेष गेंदबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला
आपको बता दे कि इससे पहले आज टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 272 रन बनाये।
वही , सातवें ओवर की चौथी गेंद पर बुमरोह ने इब्राहम जादरान को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को पहला विकेट है। जादरान 28 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। 13वे ओवर की चौथी गेंद पर गुरबाज 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें हार्दिक की गेंद पर शार्दुल ने कैच आउट किया। उस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 63 रन था। 13 ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ने रहमत शाह को पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा दिया। रहमत 16 रन बनाकर आउट हुए।
अफगानिस्तान को 43 ओवर में 225 रन पर चौथा झटका उस समय लगा जब अजमतुल्लाह उमरजई को 62 रन को पंड्या ने बोल्ड कर पवेलियन पवेलियन भेज दिया। उसके बाद कुलदीप यादव ने हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रन पर पगबाधा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मोहम्मद नबी 18 रन को बुमरोह ने पगबाधा आउट किया। नजीबउल्लाह ज़दरान दो रन को बुमराह ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया। 49वें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने राशिद खान 16 को कुलदीप के हाथों कैच आउट करा दिया। मुजीब उर रहमान 10 रन और नवीन उल हक़ नौ रन बनाकर नाबाद रहे। अफानिस्तान 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 बना सका।
हालांकि एक समय ऐसा लगा रहा था कि अफगानिस्तान भारत को 300 रन से ऊपर का लक्ष्य देगा, लेकिन पांड्या ने अजमतुल्लाह उमरजई को 62 रन को और कुलदीप यादव ने हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रन पर पगबाधा कर अफगानिस्तान को बड़ा लक्ष्य बनाने से रोका।
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर 4 विकेट लिये। हार्दिक पंड्या ने 43 रन देकर दो विकेट चटकाये। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
रोहित शर्मा ने एक ही मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किये
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक ही मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर (6) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वही , रोहित वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित और डेविड वॉर्नर ने बराबर 19 पारियों में हजार रन बनाए।
जानिए ! वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड
7 - रोहित शर्मा
6 - सचिन तेंदुलकर
5 - रिकी पोंटिंग
5 - कुमार संगकारा
जानिए ! वनडे में ओवरऑल सबसे ज्यादा शतक
49 - सचिन तेंदुलकर
47 - विराट कोहली
31 - रोहित शर्मा
30 - रिकी पोंटिंग
28 - सनथ जयसूर्या

Advertisement
Next Article