India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IND vs ENG : भारत के आगे कुछ नहीं "बैज़बॉल", अश्विन के आगे अंग्रेज़ो ने टेके घुटने

03:58 PM Mar 09, 2024 IST
Advertisement

धर्मशाला के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही थी, जिसे भारत ने 4 -1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने इंग्लिश टीम के छक्के छुड़ाते हुए , इस मैच को पारी और 64 रन से अपनी झोली में डाला। इस तरह टीम इंडिया ने अंग्रेज़ो के खिलाफ जीत का स्वाद चखा। आपको बता दे, हैदराबाद में सीरीज के पहले टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा और भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और अगले चारों मुकाबले जीत लिए।

HIGHLIGHTS

भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

बात करे , मुकाबले की तो भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्र्शन करते हुए हर क्षेत्र में अपने आप को शीर्ष पर काबिज़ रखा , मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की भारतीय गेंदबाज़ो ने पसीने छुड़ा दिए , भारतीय टीम ने 218 रन के स्कोर पर ही इंग्लिश टीम को समेट दिया। इस दौरान कुलदीप यादव ने पांच विकेट तो वही अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किये। तो वही 1 विकेट जडेजा की झोली में आये। इसके बाद भारतीय टीम ने बैटिंग करते हुए 477 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। भारत के लिए ,शुभमन गिल , कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी जड़ी, तो वही डेब्यू करने वाले यशस्वी जयसवाल , देवदत पडीक्कल, ने अर्धशतक जड़ा।

एंडरसन के नाम टेस्ट में दर्ज हुआ इतिहास

नज़र डाले इंग्लिश खिलाड़ियों पर ,तो इंग्लैंड के लिए शोहैब बसीर ने 5 विकेट अपने नाम किये, इसके अलावा टॉम हार्टली , जेम्स एंडरसन ने 2 -2 विकेट झटके और , कप्तान बेन स्टोक्स के नाम एक विकेट रहा। तो वही महा रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हुए एंडरसन ने 700 विकेट के आंकड़े को छुआ।
आपको बता दे , एंडरसन ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बने। उन्होंने कुलदीप यादव को ( 30 ) विकेट के पीछे कैच करा कर ये उपलब्धि हासिल की। पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 259 रन से बढ़त हासिल की , फिर अपनी दूसरी पारी बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लिश टीम 195 रन पर ही ढेर हो गयी।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

1. पहला टेस्ट ( हैदराबाद ) इंग्लैंड ने 28 रन से शानदार जीत दर्ज की।
2. दूसरा टेस्ट ( विशाखापत्तनम ) भारत ने 106 रन से जीत दर्ज की।
3 . तीसरा टेस्ट ( राजकोट ) भारत ने 434 रन से जीत हासिल की।
4 . चौथा टेस्ट ( रांची ) भारत ने पांच विकेट से इस जीत को अपनी झोली में डाला।
5. पांचवा टेस्ट ( धर्मशाला ) भारत ने पारी और 64 रन से इस मैच को अपने नाम किया।

Advertisement
Next Article