India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IND vs ENG : पूर्व गेंदबाज़ स्टीव हार्मिसन की नसीहत पर इंग्लैंड टीम अबूधाबी में ट्रेनिंग के लिए तैयार

01:17 PM Dec 29, 2023 IST
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हर्मिसन ने जनवरी में होने वाले भारत दौरे को लेकर इंग्लैंड टीम को चेताया है। उन्होंने इंग्लैंड टीम की सीरीज से पहले की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड की टीम सीरीज के आगाज से महज तीन दिन पहले इंडिया पहुंचेगी और इसी वजह से उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ सकता है।

HIGHLIGHTS

दरअसल इंग्लैंड को अगले साल जनवरी में भारत का दौरा करना है। भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम को इंडिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा और इसके लिए इंग्लैंड ने काफी पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज के आगाज से महज तीन दिन पहले ही भारत पहुंचेगी और इसको लेकर स्टीव हर्मिसन ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड की टीम तीन दिन पहले जाती है तो फिर वो 5-0 से हारने के तैयार रहें। अब वह लोग कहेंगे कि मैं बुड्डा हो गया हूं। अब ज़माना बदल गया है, टेस्ट खेलने का तरीका भी बदल चुका है लेकिन मैं जानता हूं कि मैच से पहले तैयारी करने का तरीका हमेशा एक जैसा ही रहा है। प्रैक्टिस के बिना आप भारत को भारत में हारने की सोच भी नहीं सकते हैं और हद से ज्यादा प्रैक्टिस के साथ भी आप भारत नहीं जा सकते हैं। आप भले ही छह हफ्ते तक भारत में रहें लेकिन इसके बावजूद पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड नहीं हो पाएगी। मैं जानना चाहुंगा कि केविन पीटरसन, एंड्र्यु स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक जैसे दिग्गज इस बारे में क्या सोचते हैं, क्योंकि 2012 में इन्ही खिलाड़ियों ने भारत को उनके घर में हराने का कारनामा किया था। इन दिग्गजों का क्या रिएक्शन रहेगा जब इन सबको यह पता चलेगा कि इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच से सिर्फ तीन दिन पहले भारत उतरेगी।

इंग्लैंड टीम का भारत दौरे के लिए चयन पहले ही हो चुका है 
इसके जवाब में इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने एक्स पर कहा कि हम पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले और प्रैक्टिस करने के लिए अबू धाबी जा रहें हैं, जहां हमारी टीम का एक प्रैक्टिस कैम्प लगेगा।

ऐसे में साफ़ हैं कि इंग्लैंड टीम भारत दौरे के लिए वहीं तैयारी करेंगे। इंग्लैंड टीम ने अपनी टीम का चयन कर दिया है
इंग्लैंड टेस्ट टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड

 

Advertisement
Next Article