India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood KesariSocial World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IND vs ENG: जायसवाल ने कहा टेस्ट मुश्किल है पर यादगार बनाउंगा

07:06 PM Feb 18, 2024 IST
Advertisement

IND vs ENG सीरीज में दोहरा शतक लगाने के बाद अपने आक्रामक क्रिकेट के दम पर करियर के शुरुआती दौर में ही दो दोहरे शतक जड़ने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट कठिन है, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ा बनाने में विश्वास रखते हैं।

HGHLIGHTS

इस वामहस्त बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 236 गेंदों में नाबाद 214 रन बनाए। इससे भरत ने चार विकेट पर 430 रन बना कर इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की टीम 122 रन पर आउट हो गयी जिससे भारत ने रिकॉर्ड 434 रन से जीत दर्ज की।

जायसवाल के नाम एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के

IND vs ENG: वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में पदार्पण करने वाले जायसवाल का छठा मैच में यह दूसरा दोहरा शतक था। जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में एक टेस्ट पारी में किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक छक्के (12) लगाकर रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज कराया। पांच मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम के 2-1 से बढ़त लेने के बाद जायसवाल ने कहा, टेस्ट क्रिकेट कठिन है, लेकिन मैंने सोचा कि जब मैं टीम में हूं तो मुझे अपना 100 प्रतिशत देना होगा। उन्होंने कहा, मैं बस कोशिश कर रहा हूं। जब भी मैं क्रीज पर थोड़ा समय बिता लेता हूं तो मैं उसे बड़ी पारी में बदलने की कोशिश करता हूं। टेस्ट क्रिकेट में आपको अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदलना होता है। जायसवाल ने अपने दोहरे शतक का विश्लेषण करते हुए कहा कि उन्होंने सत्र दर सत्र खेलने की कोशिश की। उन्हें पारी के दौरान पीठ में ऐंठन की समस्या से भी निपटना पड़ा।

मैं बाहर नहीं जाना चाहता था: यशस्वी

IND vs ENG सीरीज के टेस्ट मैच के दौरान पीठ में दर्द होने के बाद उन्होंने कहा, यह मेरे लिए काफी मुश्किल था क्योंकि शुरू में, मैं रन नहीं बना पा रहा था। इसलिए सत्र दर सत्र खेलना पड़ा और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना पड़ा। तभी मुझे लगा कि मैं रन बना सकता हूं। उन्होंने कहा, इस बीच मेरी पीठ में दर्द शुरू हो गयी। मैं बाहर (मैदान से) नहीं जाना चाहता था लेकिन दर्द काफी बढ़ गया था इसलिए मैं बाहर चला गया। आज जब मैं आया तो मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं खेल को आगे ले जाऊं और अंत तक बल्लेबाजी करूं। श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जायेगा।

Advertisement
Next Article