India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IND vs ENG: रवीन्द्र जडेजा की शानदार पारी को लेकर इस पूर्व दिग्गज ने दिया बयान, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल

09:00 AM Jan 27, 2024 IST
Advertisement

भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 421/7 रन बना लिए हैं और उसकी बढ़त 175 रनों की हो गई थी। क्रीज पर अभी भी रवीन्द्र जडेजा 81 रन बनाकर जमे हुए थे, वहीं उनके साथ अक्षर पटेल 35 रन बनाकर खेल रहे थे। जडेजा को पहले केएल राहुल फिर केएस भरत और फिर अक्षर पटेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारियों का अच्छा सहयोग मिला और भारतीय टीम को बड़ी बढ़त की तरफ अग्रसर कर दिया है।

HIGHLIGHTS

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर की बड़ी प्रतिक्रियाई सामने आई है। मांजरेकर के अनुसार रवीन्द्र जडेजा की इस पारी ने इंग्लैंड की 'एक पारी' से हार तय कर दी है।ईएसपीएन क्रिकइंफो पर संजर मांजरेकर ने कहा,

"ऐसा लग रहा है कि रवीन्द्र जडेजा की पारी ने इंग्लैंड के लिए पारी की हार सुनिश्चित कर दी है।" इसके बाद संजय मांजरेकर ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के शतक से चूकने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी
दूसरे दिन के खेल में पहले यशस्वी जायसवाल के पास शतक जमाने का मौका था लेकिन वह 74 गेंदों में 80 रन बनाकर जो रुट को अपना कैच थमा बैठे। वहीं, इसके बाद केएल राहुल भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक के नजदीक जा रहे थे लेकिन वह भी एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए और उनकी पारी 86 रनों पर समाप्त हो गई। इस तरह दोनों ही बल्लेबाज अपना शतक नहीं पूरा कर पाए।

इन दोनों को लेकर मांजरेकर ने कहा कि वे भले ही शतक ना बना लगा पाए हों लेकिन इनकी पारियों ने भारत को मैच में नियंत्रण दिलाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल के बहुत ज्यादा अग्रेसिव अप्रोच के कारण वह दोनों शतक नहीं बना पाए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी शतक टीम की जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Advertisement
Next Article