IND vs SA : सेंचूरियन टेस्ट में भारत की करारी हार, सिर्फ 8 सेशन में ही किया सरेंडर
IND vs SA सेंचूरियन टेस्ट सिर्फ 3 दिन के अन्दर ही ख़त्म हो गया, भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 31 रन से करारी शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीकी सरज़मीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी इस हार के साथ ही टूट गया। दक्षिण अफ्रीका के एक पारी के 408 रन का पीछा भारतीय टीम दोनों पारियों में मिलकर भी नहीं कर पाया।
HIGHLIGHTS
- दक्षिण अफ्रीका ने सेंचूरियन टेस्ट में पारी और 31 रन से भारतीय टीम को हराया।
- दूसरा टेस्ट केपटाउन में 3 जनवरी से खेला जाएगा।
पहले दिन जब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को जब पहले दिन बल्लेबाज़ी सौंपी थी। सिर्फ 23 रन के अन्दर 3 विकेट गिरे तभी हार की आशंका हो गई थी लेकिन केएल राहुल के शानदार शतक (101) से भारत पहली पारी में 245 रन बनाने में सफल हुआ। कगिसो रबाड़ा ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में डीन एल्गर के 184 रनों की बदौलत 408 रन का पहाड़ खड़ा किया। इसी के साथ अफ्रीकी टीम ने 163 रन की मैच विनिंग लीड हासिल कर ली। भारतीय गेंदबाज़ 2-3 मौकों को छोड़कर ज़्यादातर बेअसर ही नज़र आये। टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके उसके अलावा अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट आपस में बाटें।