India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IPL 2024 : CSK का बड़ा ऐलान, Dhoni के बाद इस खिलाडी के हाथों कमान

05:29 PM Mar 21, 2024 IST
Advertisement

IPL 2024 की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने एक चौकाने वाला फैसला लेते हुए फैंस को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल हर सीजन की तरह आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले सभी टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करते हैं। इस सीजन भी ऐसा ही हुआ, जहां सभी 10 टीमों के कप्तान को फोटोशूट के लिए बुलाया गया.  इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी इस तस्वीर में नजर नहीं आए.

जैसा की आप सभी जानते है की IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च यानी शुक्रवार से होने वाली जिसको जिसको लेकर फैंस में हमेशा से आईपीएल का एक अलग सा जोश देखने को मिलता है इसी बीच आपको बता दें की चेन्नई पैर किंग्स का एक बहुत बड़ा खुलसा हुआ है ये खबरे आ रही थी Mahendra Singh Dhoni का ये आखिरी आईपीएल है वही लोगो को ये भी लगता था की इस बार CSK टीम के कप्तान Dhoni ही होंगे पर ऐसा नहीं हुआ.उनकी जगह टीम के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को भेजा गया.

गुरुवार 21 मार्च को, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग मैच से एक दिन पहले Chennai Super Kings ने रुतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के साथ Mahendra Singh Dhoni की जगह चेन्नई फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे. IPL ट्रॉफी के साथ कैप्टन फोटशूट के बाद जैसे ही आईपीएल की ओर से तस्वीरें शेयर की गई उसमें रुतुराज गायकवाड़ को देखकर फैंस को अंदाजा लग गया था कि वही इस सीजन टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी यह कह दिया गया कि एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी है.

एमएस धोनी की कप्तानी से हटते ही आईपीएल के एक सुनहरे दौर का भी अंत हो गया. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रहे. जहां उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट पर राज किया.  एमएस की कप्तानी में सीएसके ने कुल पांच आईपीएल खिताब अपने नाम किये है. जहां उनकी टीम पिछले सीजन ही चैंपियन बनी थी. इस बार ये देखना दिलचसप होगा की क्या सच में इस फैसले के बाद CSK टीम का कप्तान धोनी की जगह कोई और होगा.

क्या ये होगा माही का आखिरी सीजन?

M.S Dhoni द्वारा कप्तानी छोड़ते ही फैंस को यह भी अहसास हो गया है कि यह आईपीएल में एमएस धोनी की आखिरी सीजन होगा. दरअसल एमएस धोनी 42 साल के हो गए हैं। पिछले आईपीएल सीजन के दौरान भी एमएस धोनी काफी दिक्कत में नजर आ रहे थे. उस वक्त भी ऐसा लग रहा था कि एमएस धोनी इसी सीजन रिटायर हो जाएंगे, लेकिन माही ने फाइनल मैच के बाद कहा था कि यह सबसे सही समय है आईपीएल छोड़ने का, लेकिन वह फैंस के लिए कम से कम एक और सीजन खेलेंगे। ऐसे में धोनी ने फैंस से किया अपना वादा पूरा करने के लिए इस सीजन खेलने का फैसला तो लिया, लेकिन बतौर कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का खिताब जीता था.

रुतुराज गायकवाड़ को आईपीएल में पहली बार साल 2019 के ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख में अपने स्क्वाड में शामिल किया था, लेकिन 2019 में उन्हें आईपीएल डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका। इसके अगले सीजन यानी कि साल 2020 में एमएस धोनी ने उन्हें मौका दिया और तब से उन्होंने एक भी बार पीछे मुड़कर नहीं देखा. गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 635 रनों के साथ ऑरेंज कैप भी अपने नाम कि. उन्होंने आईपीएल में कुल 52 मुकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने 39.07 की औसत से 1797 रन बनाए हैं। गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के वाइट बॉल कप्तान भी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएसके ने अपने आगे के प्लान को देखते हुए सही फैसला लिया है.

खैर इसी के साथ एक बात तो पक्की है कि इस साल भारत धोनी,रोहित और कोहली युग से आगे बड़ गया है उसके संकेत मिल चुके हैं. ऐसा पहली बार होगा जब इन तीनों में से कोई भी आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर नही आयेगा. इस पहले विराट कोहली ने बेंगलुरु की कमान जहां फाफ डु प्लेसिस को सौंपी थी वही कुछ महीने पहले मुंबई इंडियंस ने भी रोहित की जगह हार्दिक को यह जिम्मेदारी सौंपी थी वहीं आज धोनी के कप्तानी छोड़ते ही आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम के तीन पोस्टर बॉयज आज पूरी तरह पोस्टर से गायब हो गए हैं.

Advertisement
Next Article