India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IPL 2024 : Rishabh Pant कुछ समय में फॉर्म हासिल कर लेगा Navjot Singh Siddhu

10:08 AM Mar 25, 2024 IST
Advertisement

IPL 2024 भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज Navjot Singh Siddhu को भरोसा है कि कार दुर्घटना के बाद लगभग 15 महीने बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant जल्द ही फॉर्म में वापसी कर लेंगे।

 

IPL 2024 भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज Siddhu को भरोसा है कि कार दुर्घटना के बाद लगभग 15 महीने बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant जल्द ही फॉर्म में वापसी कर लेंगे. वह कार दुर्घटना से उबरने और ‘रिहैबिलिटेशन’ के कारण पिछले सत्र में नहीं खेल पाये थे लेकिन वापसी में Delhi Capitals का नेतृत्व कर रहे हैं. हालांकि शनिवार को यहां Punjab Kings  के खिलाफ पंत 18 रन ही बना सके लेकिन वह विकेटों के बीच रन लेने में फुर्तीले थे. उन्होंने स्टंप के पीछे कैच लपका और एक स्टंपिंग भी की.

Siddhu ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर ‘क्रिकेट लाइव’ कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘वहDelhi Capitals का नेतृत्व कर रहा है और विकेटों के बीच में अच्छी तरह दौड़ रहा है. वह अच्छा क्रिकेट खेल रहा है. वह बस जल्द ही फॉर्म हासिल कर लेगा, यह बस समय की बात है. लेकिन अहम चीज यह है कि IPL 2024 भारतीय क्रिकेट को उसका नगीना वापस मिल गया है और मैदान पर उसकी वापसी के लिए हमें भगवान का शुक्रगुजार होना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘जब यह कार दुर्घटना हुई थी तो मैंने कार की फोटो देखी थी. सबकुछ जल गया था, कार का कोई भी हिस्सा नहीं बचा था. कोई भी उस तरह की भयावह दुर्घटना से कैसे बच सकता है?’ अपनी बातों को आगे रखते हुए सिद्धू ने कहा, ‘फिर उसका ऑपरेशन सफल होगा या नहीं,सब यही सोच रहे थे. लेकिन उनके लिए सब कुछ अच्छा रहा.’

उन्होंने कहा, ‘‘जब यह कार दुर्घटना हुई थी तो मैंने कार की फोटो देखी थी. सबकुछ जल गया था, कार का कोई भी हिस्सा नहीं बचा था. कोई भी उस तरह की भयावह दुर्घटना से कैसे बच सकता है? ’’

सिद्धू ने कहा, ‘‘फिर उसका ऑपरेशन सफल होगा या नहीं,सब यही सोच रहे थे. लेकिन उनके लिए सब कुछ अच्छा रहा. ’’ वहीं भारत के महान क्रिकेटरSunil Gavaskar ने दो बार की चैम्पियन केकेआर के सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली चार रन की रोमांचक जीत के बाद युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जीत का श्रेय दिया जिन्होंने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते दो विकेट से कुल तीन अहम विकेट झटके.

गावस्कर ने कहा, ‘‘राणा ने विकेट को पढ़ा और अंतिम ओवर में शीर्ष स्तरीय गेंदबाजी की. रसेल को 64 रन और दो विकेट झटकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया लेकिन मुझे लगता है कि हर्षित राणा को उसके स्पैल और विशेषकर अंतिम ओवर के लिए उन्हें कुछ देना चाहिए था. ’’

वहीं भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दो बार की चैम्पियन KKR के सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली चार रन की रोमांचक जीत के बाद युवा तेज गेंदबाज Harshit Rana को जीत का श्रेय दिया जिन्होंने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते दो विकेट से कुल तीन अहम विकेट झटके।गावस्कर ने कहा, ‘‘राणा ने विकेट को पढ़ा और अंतिम ओवर में शीर्ष स्तरीय गेंदबाजी की। रसेल को 64 रन और दो विकेट झटकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया लेकिन मुझे लगता है कि हर्षित राणा को उसके स्पैल और विशेषकर अंतिम ओवर के लिए उन्हें कुछ देना चाहिए था।

 

Advertisement
Next Article