Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गौतम गंभीर पर मनोज तिवारी का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'तुझे कभी खेलने नहीं दूंगा'

मनोज तिवारी का चौंकाने वाला खुलासा, गंभीर ने दी थी धमकी

09:34 AM Jan 25, 2025 IST | Anjali Maikhuri

मनोज तिवारी का चौंकाने वाला खुलासा, गंभीर ने दी थी धमकी

गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच विवाद अब किसी से छिपा नहीं है। गंभीर के मजबूत व्यक्तित्व ने उन्हें खूब सफलता दिलाई है, लेकिन इस वजह से वे कई बार मुश्किलों में भी फंसे हैं। देखा जा सकता है कि तिवारी भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के खिलाफ पुरानी सारी बातें निकालने की फिराक में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक बार फिर तिवारी ने गंभीर पर गलत शब्दों का इस्तेमाल करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने गंभीर पर नए खिलाड़ियों से जलन और मीडिया से अटेंशन मिलने पर जलन का आरोप लगाया। तिवारी ने कहा, “जब कोई नया खिलाड़ी उभरता है, तो उसे अखबार में जगह दी जाती है, शायद यही वजह है कि वह मुझसे नाराज हो गए। अगर मेरे पास पीआर टीम होती, तो मैं आज भारत का कप्तान होता।”

“एक बार, ईडन गार्डन्स में मेरी बैटिंग पोजीशन को लेकर हमारी तीखी बहस हुई थी। मैं बहुत परेशान था और वॉशरूम चला गया था। वह अंदर घुस आया और बोला, ‘यह रवैया काम नहीं करेगा। तुझे कभी खेलने नहीं दूंगा। यह और वह। मैंने उससे पूछा कि वह इस तरह क्यों बात कर रहा है। वह मुझे धमकी दे रहा था। वसीम अकरम भी आ गया। वह हमारा बॉलिंग कोच था, इसलिए उसने मामला शांत किया; नहीं तो हाथापाई भी हो सकती थी।”

2015 में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान दोनों के बीच एक कुख्यात लड़ाई हुई थी, जिसमें दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। उन्होंने कहा, “यह रणजी ट्रॉफी मैच था, और मैं क्रीज पर गार्ड ले रहा था। वह स्लिप से गाली दे रहा था। किसी को भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। माँ-बहन की गाली। फिर उसने कहा, ‘शाम को मिल, मैं तुझे मारता हूँ।’ शाम को मुझसे मिलो, मैं तुम्हें पीटने वाला हूँ। मैंने कहा, ‘शाम को क्यों अभी मारलो। चलो अभी लड़ते हैं।’ मैं भी मजबूत था।”

Advertisement

“अंपायर बीच में आया, और उसने उसे भी दूर धकेल दिया। फिर ओवर खत्म हो गया, और मैं नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर था। वह मिस-ऑफ करने आया और फिर से मुझे गाली देने लगा। अंपायर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। वह एक बड़ा खिलाड़ी है, और उन्हें डर है कि वह उनके खिलाफ अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सकता है।”

Advertisement
Next Article