India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Mohammed Kaif on World Cup 2023 Final : वर्ल्ड कप में मिली हार का कैफ ने किया खुलासा, बोले - अपनी मर्ज़ी से बनवाई..

03:22 PM Mar 18, 2024 IST
Advertisement

Mohammed Kaif on World Cup 2023 Final : 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को अब तक भारतीय क्रिकेट फैंस पचा नहीं पाए हैं। वर्ल्ड कप फाइनल तक भारत बिना कोई मैच हारे विश्व-विजेता बनने की कगार पर खड़ा था। लेकिन भारतीय टीम फाइनल मैच में अपने स्वाभाविक अंदाज़ में नहीं खेल पाई और भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

HIGHLIGHTS

हार के बाद फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने हार का अलग अलग कारण बताया। किसी ने भारत की बल्लेबाज़ी अप्रोच पर सवाल उठाए तो किसी ने कहा कि भारत 3 विकेट लेने के बाद हार मान चुका था। वहीं कुछ लोगों ने मैनेजमेंट और कप्तानी पर भी सवाल उठाए। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी 2023 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। कैफ का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने धीमी पिच बनवाई जिसका खामियाजा टीम इंडिया को ही उठाना पड़ा। कैफ ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच कोच राहुल द्रविड़ ने पिच क्यूरेटर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को रोकने के लिए धीमी पिच बनवाने का सुझाव दिया था। मोहम्मद कैफ ने लल्लनटॉप के गेस्ट इन द न्यूजरूम शो में कहा कि मैं वहां तीन दिनों तक था, बहुत सारे शो किए. रोहित शर्मा शाम को द्रविड़ के साथ आए, पिच पर गए, एक घंटे तक वहां खड़े रहे और वापस चले गए। दूसरे दिन वे फिर आये और वैसा ही किया। ऐसा तीन दिनों तक चलता रहा और मैंने उस पिच का रंग बदलते देखा। जैसे मैं आज नीला रंग पहनकर आया हूं, और यह तीन दिन बाद पीला दिखेगा… मैंने पिच का रंग मैंने बदलते देखा है।”

रोहित- राहुल ने बनवाई थी फाइनल की पिच

कैफ ने आगे कहा कि मैच से पहले पिच को पानी नहीं दिया गया, न ही वहां हलकी सी भी घास छोड़ी गई। उनका कहना था कि पिच को धीमा कर दो, यह सच है, मैं वहां मौजूद था। ऑस्ट्रेलिया के पास कमिंस और स्टार्क जैसे गेंदबाज़ थे,  जिस कारण उन्होंने तेज गेंदबाजी के बारें में सोचा और धीमी पिच बनाने का निर्णय लिया।  बस  वहीं उन्होंने गलती कर दी। लोग कहते हैं ‘क्यूरेटर ने अपना काम किया, हम कुछ नहीं बोलते’ सब बकवास है। आप वहां घूम रहे थे, तो आप उससे बिल्कुल बात करते हो कि ‘भाई घास कम करो, पानी कम डालना,’ दो लाइन ही तो बोलनी हैं। ये होता है और सच्ची बात है। और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ये करना भी चाहिए। आप घरेलू टीम हैं, फायदा उठाना चाहिए। लेकिन हम इस बात का ठीक से फायदा नहीं उठा पाए।”

मोहम्मद कैफ ने कहा, “अगर सामान्य पिच होती तो भारत जरूर खिताब जीतता। भारत के पास वर्ल्ड क्लास प्लेयर थे। आप नाम लो बुमराह, शमी और कुलदीप। ये सब तूफानी गेंदबाजी, नॉर्मल-फ्लैट पिच पर खेलते तो 100 प्रतिशत फाइनल मैच जीतते। टीम इंडिया रन भी बनाती और हम डिफेंड भी करते। विकेट से छेड़खानी करने के चक्कर में हम फंस गए।

उनका मानना है कि पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में भारत के खिलाफ चेन्नई में मिली हार से काफी कुछ सीखा। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी, और पूरी टीम सिर्फ 199 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने इस मैच को विराट कोहली और केएल राहुल की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत 6 विकेट से जीता था। इसके बाद दोनों टीम का आमना सामना  19 नवंबर, 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में हुआ। टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस दिन भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और अधिकांश बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए जिसका नतीजा यह रहा कि भारतीय पारी मात्र 240 पर सिमट गई। जवाब में ट्रैविस हेड (137 रन) और मार्नस लाबुशेन (नाबाद 58 रन) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने सात ओवर शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। आईसीसी के पिच सलाहकार एंडी एटिंकसन फाइनल से ठीक पहले वनडे विश्व कप से बाहर हो गए थे। बताया जा रहा है कि फाइनल मैच के लिए पिच कैसी होनी चाहिए, इस पर बीसीसीआई और उनके बीच मतभेद भी हुआ था।

Advertisement
Next Article