Ranji Trophy 2023-24 : यश ढुल को हटाकर इस खिलाड़ी को सौंपी दिल्ली टीम की कमान
Ranji Trophy 2023-24 के पहले राउंड का समापन सोमवार को हुआ और दिल्ली को पांडिचेरी के खिलाफ एक बड़ी और चौंकाने वाली हार झेलनी पड़ी। इस हार के कुछ घंटों बाद ही दिल्ली ने टीम के कप्तान कप्तान यश ढुल को हटाकर हिम्मत सिंह को दिल्ली टीम की कमान सौंप दी है। हिम्मत सिंह 12 जनवरी को जम्मू&कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
HIGHLIGHTS
- यश ढुल से छीनी दिल्ली की कमान।
- हिम्मत सिंह को सौंपी दिल्ली की कप्तानी।
- पहले मैच में पांडिचेरी ने 9 विकेट से हराया।
दिल्ली की टीम को ग्रुप डी में है जिसमे उनके साथ पांडिचेरी,बड़ोदा,हिमाचल प्रदेश,मध्य प्रदेश,उत्तराखंड,जम्मू&कश्मीर,उड़ीसा की टीमें शामिल है। दिल्ली को अपने पहले ही मैच में पांडिचेरी ने 9 विकेट से हरा दिया। दिल्ली अपनी पहली पारी में सिर्फ 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में पांडिचेरी ने पहली पारी में 244 रन बनाए और 99 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। लेकिन दूसरी पारी में भी दिल्ली के बल्लेबाजों ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया और फिरसे पूरी टीम 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद मात्र 50 रनों के लक्ष्य को पांडिचेरी ने सिर्फ 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान यश ढुल पहली पारी में 2 रन जबकि दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने यश ढुल को कप्तानी से हटाए जाने के बाद बयान दिया कि यश काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन इस वक़्त वह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। हम चाहते थे कि वह बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करे और टीम के लिए रन बनाए। इसलिए हमने उससे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। हिम्मत सिंह हमारे सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह आगामी रणजी सीजन में दिल्ली टीम की कप्तानी करेंगे।