India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood KesariSocial World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Ranji Trophy: विशाख, श्रीनिवास के शतक से कर्नाटक की स्थिति मजबूत

07:50 PM Feb 18, 2024 IST
Advertisement

शरत श्रीनिवास और विशाख विजयकुमार के नाबाद शतकों से में कर्नाटक रविवार को यहां Ranji Trophy ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन स्टंप तक चंडीगढ़ के खिलाफ जीत दर्ज करने की अच्छी स्थिति में पहुंच गया।

HIGHLIGHTS

मनीष पांडे ने लगाए 148 रन

Ranji Trophy अपडेट: विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीनिवास (100 रन) और विशाख (103 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 198 रन की नाबाद साझेदारी से कर्नाटक ने पहली पारी पांच विकेट पर 563 रन पर घोषित की। इससे घरेलू टीम ने 296 रन की बढ़त हासिल की और स्टंप तक चंडीगढ़ ने बिना विकेट गंवाये 61 रन बना लिये थे। चंडीगढ़ ने पहली पारी में 267 रन बनाये थे। कर्नाटक ने सुबह तीन विकेट पर 268 रन से आगे खेलना शुरू किया। अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने रात की 102 रन की पारी को 148 रन में तब्दील किया। हार्दिक राज ने भी 49 रन को अर्धशतक में बदलते हुए 82 रन बनाये। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 239 रन की साझेदारी निभायी। बायें हाथ के स्पिनर करण कालिया (143 रन देकर तीन विकेट) ने इस भागीदारी का अंत किया।

कर्नाटक, अंक तालिका में गुजरात से 1 अंक पीछे

इसके बाद श्रीनिवास और विसाख ने Ranji Trophy में अपने पहले प्रथम श्रेणी शतक जमाये। कर्नाटक 24 अंक लेकर अभी गुजरात (25 अंक) के बाद ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर है और उसकी कोशिश जीत से ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचने की होगी। कर्नाटक पहली पारी की बढ़त के आधार पर 27 अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच सकता है और अगर वह जीत दर्ज कर लेता है तो उसके 31 अंक हो सकते हैं। सलेम में तमिलनाडु की टीम पंजाब के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रही है। तमिलनाडु के 22 अंक हैं और उसने पंजाब पर पहली पारी की बढ़त बनायी हुई है। अगर मैच ड्रा रहा तो तमिलनाडु के 25 अंक हो जायेंगे जो गुजरात के बराबर होंगे। लेकिन वह 1.78 के बेहतर नेट रन रेट से गुजरात (1.11 अंक) को पछाड़कर नॉकआउट में पहुंच सकती है। अगर तमिलनाडु ने जीत दर्ज की तो उसके 28 अंक हो जायेंगे।

Advertisement
Next Article