India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Ravichandran Ashwin को केपटाउन टेस्ट में हर हाल में खिलाना चाहिए : कृष्णमाचारी श्रीकांत

01:20 PM Jan 02, 2024 IST
Advertisement

पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मैनेजमेंट को Ravichandran Ashwin को प्लेइंग 11 में ज़रूर चुनना चाहिए। श्रीकांत के अनुसार रविंद्र जडेजा की अगर वापसी होती है तो शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप किया जा सकता है लेकिन अश्विन को हर हाल में खिलाना चाहिए।

HIGHLIGHTS

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंजरी की वजह से सेंचूरियन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। पहले टेस्ट में जडेजा पीठ में दर्द के कारण प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। उनकी जगह Ravichandran Ashwin को खेलने का मौका मिला लेकिन सेंचूरियन टेस्ट में आश्विन का प्रदर्शन औसत ही रहा। Ravichandran Ashwin दोनों पारियों में सिर्फ 8&0 रन ही बना पाए जबकि अश्विन ने 19 ओवर गेंदबाज़ी की और 41 रन देकर गेराल्ड कोएत्जी का अहम विकेट झटका। भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि रविंद्र जडेजा अब पूरी तरह से फिट हैं और उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब टीम मैनेजमेंट Ravichandran Ashwin को बाहर बैठा कर जडेजा को मौका दे सकता है।

पूर्व सलामी बल्लेबाज़ कृष्णमाचारी श्रीकांत के मुताबिक जडेजा और अश्विन दोनों को ही दूसरे टेस्ट मैच में खिलाना चाहिए और शार्दुल ठाकुर को बाहर कर देना चाहिए। श्रीकांत ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि मैं अभी भी Ravichandran Ashwin को खिलाउंगा। मेरा ये मानना है कि अश्विन, शार्दुल ठाकुर से कहीं ज्यादा बेहतर गेंदबाज हैं। मैं शार्दुल की जगह अश्विन को मौका दूंगा। अगर वो पांच विकेट नहीं भी ले पाए तो कम से कम दो-तीन विकेट जरूर लेंगे। इसके अलावा जडेजा के साथ मिलकर वो टाइट लाइन पर गेंदबाजी करेंगे। ये दोनों गेंदबाज मिलकर 4-5 विकेट चटका सकते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को सेंचूरियन टेस्ट में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था जिस कारण टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है। हालांकि रोहित शर्मा एंड कंपनी की नज़र अब दूसरे टेस्ट को जीतकर, सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने की होगी। दूसरी तरफ अफ्रीकी टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर डीन एल्गर को यादगार विदाई देना चाहेगी। इस मैच में अफ्रीकी टीम की कमान डीन एल्गर ही संभालने वाले हैं।

Advertisement
Next Article