India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Rohit Sharma का संन्यास पर आया रिएक्शन, फैंस की डिमांड 2027 वर्ल्ड कप खेले हिटमैन

12:01 PM Mar 10, 2024 IST
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने कल इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराकर 4-1 से सीरीज अपने नाम की, मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। इस बीच रोहित शर्मा से उनके रिटायरमेंट पर सवाल पूछे गए जिसपर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस समय अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन जिस दिन उन्हें लगेगा कि वह अच्छा नहीं खेल पा रहे, वह तुरंत खेल को अलविदा कह देंगे।

HIGHLIGHTS

रोहित शर्मा ने मैच के बाद जियो सिनेमा से कहा,‘‘ एक दिन जब मैं सुबह उठूंगा और मुझे लगेगा कि मैं अब अच्छा नहीं खेल सकता तो मैं तुरंत रिटायर हो जाऊंगा। लेकिन पिछले कुछ साल से मैं अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं।’’
रोहित ने 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में नौ शतक लगाये हैं। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि रोहित इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगे।
श्रृंखला जीतने का श्रेय टीम को देते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप इस तरह टेस्ट जीतते हैं तो सब कुछ सही हो जाता है । एक समय पर लोग जायेंगे और आयेंगे , यह हम जानते हैं। इन युवा खिलाड़ियों के पास भले ही अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है और मैने देखा है कि दबाव का बखूबी सामना किया ह । जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है।’ टीम इंडिया के फैंस रोहित को 2027 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफ़र तय किया था, वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। उसके अलावा पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में भी भारत फाइनल तक अपराजित पहुंचा था लेकिन फाइनल मैच में भारत की टीम का जादू नहीं चल पाया और भारत को रनर-अप के साथ ही संतोष करना पड़ा।

भले ही भारत अब तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया हो लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा की कप्तानी लाजवाब रही है।रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से सीरीज हराई, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत ने 1-1 से सीरीज ड्रा कर इतिहास दोहराया था, वहीं हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को भी 0-1 से पिछड़ने के बाद 4-1 से सीरीज में हरा दिया था। भारत को इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है उसके बाद भारत ज़िम्बाब्वे के दौरे पर 5 मैच की सीरीज खेलेगा। उसके बाद सितम्बर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। वहीं उसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज घरेलु सरजमीं पर खेलनी है। नवम्बर महीने के अंत में भारत 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगा। फैंस की मांग है कि रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया की कमान संभाले और पिछली बार से आगे बढ़कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा करें।

 

 

 

 

Advertisement
Next Article