SA20 League 2024: आज से शुरु हो रहा है IPL के तर्ज पर खेले जाने वाली लीग
SA20 League के दुसरे सीजन की शुरुआत आज रात 9 बजे से होने जा रही है जिसमे 9 टीमे हिस्सा लेंगी, जिसकी शुरुआत डिफेंडींग चेंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और उपविजेता जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच होगा, जो की IPL की तर्ज पर खेली जाएगी, आपको बता दे की इसमे सारे भारतीय फ्रेंचाइजी ने ही अपनी टीम उतारी है। जो इस प्रकार है-यहाँ सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (एडन मारक्रम) , डरबन सुपर जायंट्स (केशव महाराज) , जोबर्ग सुपर किंग्स (फाफ डुप्लेसिस) , एमआई केपटाउन (कीरोन पोलार्ड) , पार्ल रॉयल्स (डेविड मिलर) और प्रिटोरिया कैपिटल्स (वेन पारनेल) मैदान में है।
HIGHLIGHTS
- कूल 34 मुकाबले, हर शनिवार दो मैच का आयोजन होगा
- SA20 League के दुसरे सीजन की शुरुआत आज रात 9 बजे से होने जा रही है
- इस लीग का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 टीवी चैनल पर किया जाएगा
कूल 34 मुकाबले, हर शनिवार दो मैच का आयोजन होगा
SA20 League: लीग स्टेज में कुल 30 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद आईपीएल की ही तरह तीन प्लेऑफ मुकाबले होंगे और आखिरी में फाइनल होगा। अब से यानी 10 जनवरी से 8 फरवरी तक हर दिन मुकाबले होंगे। हर शनिवार दो मुकाबले रहेंगे, बाकी हर दिन एक-एक मुकाबला खेला जाएगा। जिस भी दिन एक मुकाबला होगा, वह भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा और जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन एक मुकाबला शाम 5 बजे और दूसरा मुकाबला रात 9 बजे खेला जाएगा। इस तरह लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे।
इस लीग का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 टीवी चैनल पर किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध रहेगी, जिसका प्रसारण रात 8 बजे में शुरु हो जाएगा।