Team India : भारतीय टीम के इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई मुश्किल, जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भी नहीं हुआ सेलेक्शन
Team India: जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में बदलाव किया गया है, लेकिन इसके बाद भी ईशान किशन को एंट्री नहीं मिली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस बीच बीसीसीआई की ओर से कुछ बदलाव स्क्वाड में किए गए हैं, वो इसलिए क्योंकि विश्व विजेता टीम के खिलाड़ी अभी तक भारत वापस नहीं आ सके हैं। संजू सैमसन भी उस टीम का हिस्सा हैं। उनकी जगह पहले दो मैचों के लिए जितेश शर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि ईशान किशन कहां हैं। वे कहीं भी पिक्चर में नजर ही नहीं आ रहे हैं। जिस तरह के घटनाक्रम पिछले कुछ वक्त में हुए हैं, उन्हें देख कर लगता है कि ईशान किशन की वापसी अब बहुत ज्यादा मुश्किल है।
HIGHLIGHTS
- जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में बदलाव किया गया है
- लेकिन इसके बाद भी ईशान किशन को एंट्री नहीं मिली है
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार है
टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं किया गया ईशान किशन का सेलक्शन
जब भारतीय टीम का सेलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया गया तो पहली च्वाइस के विकेटकीपर ऋषभ पंत ही थे। जब उन्होंने आईपीएल में वापसी की और अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए न केवल रन बनाए, बल्कि कीपिंग की जिम्मेदारी भी बहुत गंभीरता से निभाई तो समझ आ गया कि अब वे टीम इंडिया में भी वापसी कर सकते है। इसके बाद सवाल ये था कि दूसरा कीपर कौन होगा। इसके लिए सबसे तगड़े दावेदार संजू सैमसन और ईशान किशन थे। संजू सैमसन ने आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल की बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी की। वहीं बात अगर ईशान किशन की करें तो वे एक भी पारी बहुत कमाल की नहीं खेल पाए, लेकिन फिर भी जिस तरह का उनका खेलने का अंदाज है, वो उनके सेलेक्शन में मददगार हो सकता था, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन पर शायद ध्यान नहीं दिया।
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भी याद नहीं किए गए ईशान किशन
टी20 वर्ल्ड कप में जब ईशान किशन को नहीं लिया गया तो उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय टीम जब जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी तो उसमें उनका टीम में शामिल होना करीब करीब पक्का ही है, क्योंकि ऋषभ पंत और संजू सैमसन विश्व कप के बाद रेस्ट पर रहेंगे, और बाकी किन्हीं दो विकेट कीपर को मौका मिल सकता है। इसमें ईशान किशन सबसे आगे थे। लेकिन जब जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन किया गया तो उसमें ऋषभ पंत तो नहीं थे, लेकिन संजू सैमसन को मौका दिया गया और उनके साथ ध्रुव जुरेल का भी नाम लिखा गया। यानी इस सीरीज में भी ईशान किशन को मौका नहीं दिया मिला।
टीम में बदलाव के बाद भी नहीं मिली एंट्री
मंगलवार को बीसीसीआई ने टीम में कुछ बदलाव भी किए। संजू सैमसन अभी बारबाडोस में ही हैं, लिहाजा वे पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे और बीसीसआई ने तीन खिलाड़ी बदल दिए। संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे पहले दो मैच की टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह हर्षित राणा, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा की एंट्री हो गई। यानी संजू की कमी को जितेश पूरा करेंगे। यहां भी ईशान किशन को याद नहीं किया गया। जितेश शर्मा ने भी आईपीएल में अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए कुछ खास नहीं किया था, बावजूद इसके उनकी याद तो सेलेक्टर्स को आई, लेकिन ईशान किशन यहां भी पीछे रह गए। ऐसा जान पड़ता है कि बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने ईशान किशन से मुंह पूरी तरह से मोड़ लिया है, इसलिए उनकी वापसी नहीं हो पा रही है। हालांकि अभी ये कह पाना मुश्किल है कि ईशान किशन की जल्द वापसी होगी या फिर उन्हें बाहर ही बैठना पड़ेगा।