Rohit Sharma और Virat Kohli पर इस अफ्रीकी बल्लेबाज़ का बयान हुआ वायरल
02:49 PM Jan 02, 2024 IST
Advertisement
आठ बरस पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 21 वर्ष के डेविड बेडिंगहम की आंखों में कई सपने थे लेकिन एक कार दुर्घटना ने उन्हें एक साल के लिये खेल से दूर कर दिया । इसके बावजूद उन्होंने ना ही अपने सपनों को टूटने दिया और न ही उन्होंने हालात से समझौता किया। देश के लिये क्रिकेट खेलने की ललक उन्हें फिर मैदान पर ले आई और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 89 मैचों में 6000 रन बनाने के बाद आखिरकार सेंचुरियन में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपना डेब्यू किया।
अब वह अपने शहर केपटाउन में पहला टेस्ट खेलने जा रहे हैं।
बेडिंगहम ने कहा कि मैने 2016 से अब तक बहुत कुछ सहा है। अब यहां टेस्ट खेलने का मौका मिलना वाकई खास है। मेरे माता-पिता यहां है जिन्होंने काफी उतार चढाव देखे हैं। मैं पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सका। मुझे उन्हें बहुत कुछ देना है। मेरा सबसे बड़ा सपना न्यूलैंड्स में शतक जमाने का है।
Advertisement