For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गौतम गंभीर की इस पूर्व भारतीय खिलाडी ने सुनाई मजेदार कहानी

11:31 AM Sep 16, 2024 IST
गौतम गंभीर की इस पूर्व भारतीय खिलाडी ने सुनाई मजेदार कहानी
This former Indian player told a funny story of Gautam Gambhir : 

हालही में भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक मज़ेद्दर किस्से का खुलासा किया जिसमे उन्होंने भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की एक ट्रक ड्राइवर से लड़ाई की मजेदार कहानी है। ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश ने कहा गौतम का क्रिकेट के लिए जस्बा तब भी दिखता था जब वह दिल्ली टीम के लिए खेल रहे थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आकाश चोपड़ा गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते पर खुल कर बात की और दिल्ली में ड्रेसिंग रूम से कुछ इन्सिडेंट्स को याद किया। उन्होंने गंभीर की अग्रेशन को अन्य क्रिकेटरों से अलग बताते हुए एक इंसिडेंट को भी याद किया जब टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच एक ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए और उसका कॉलर पकड़ लिया था।

 

एक पॉडकास्ट के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा 'गंभीर एक भावुक इंसान हैं। जब कुछ नया करने के बात आती है तो वो बहुत मेहनत से काम करते है थोड़े सीरियस हैं, लेकिन उन्होंने काफी रन बनाए हैं। बिहैवियर के लिहाज से वह बहुत शॉर्ट-फ्यूज्ड हो सकते हैं, लेकिन हर किसी का एक अलग करैक्टर होता है। गौतम ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी कभी दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर से लड़ाई हुई थी। वह अपनी कार से बाहर निकले और ड्राइवर का कॉलर पकड़ने के लिए ट्रक पर चढ़ गए क्योंकि उस ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी गलत तरीके से मोड़ा था और गाली दे रहा था। इसलिए गंभीर यही हैं।'

 

हालांकि, आकाश ने यह एक्सेप्ट किया कि वह गंभीर के दोस्त नहीं थे क्योंकि टॉप प्लेस के लिए टीम में कड़ा कॉम्पिटेशन था । उन्होंने कहा, 'हम प्रतिस्पर्धी हैं क्योंकि हम एक प्लेस के लिए लड़ रहे थे। हमारी टीम बहुत अच्छी थी। जब हम खेल रहे थे तो कोहली और धवन में से किसी एक को ही खेलने का मौका मिला। टीम ऐसी ही थी। ओपनिंग में सेहवाग के लिए भी कोई जगह नहीं थी। वीरू ने नंबर चार पर बल्लेबाजी की ताकि हम शिखर और विराट में से एक को तीन पर वेल एडजस्ट कर सकें।'

 

आकाश ने कहा, 'हम ओपनर के तौर पर कम्पेटेशन थे। होनेस्त्ली से कहूं तो गौतम दोस्त नहीं थे, लेकिन वह एक बहुत इमोशनल खिलाड़ी रहे, बहुत हार्डवर्किंग थे और अपने प्रयोग के बारे में बहुत गंभीर थे। उन्होंने खूब रन बनाए।' गंभीर 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले आगामी पहले टेस्ट में भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में काम करते दिखेंगे। बतौर कोच यह टीम इंडिया के साथ उनकी पहली टेस्ट सीरीज होगी। भारतीय टीम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही है। गंभीर की कोचिंग स्टाफ टीम में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच रेयान टेन डेशकाटे भी खिलाड़ियों के साथ जमकर मेहनत कर रहे हैं।

Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×