पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने Rohit Sharma के बारे में क्या बोल दिया, जिससे मच गया हंगामा
41 साल के पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने एैसा बयान दिया जिससे इंगलेंड के खिलाड़ी घबरा गए, दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू देते वक्त मोंटी पनेसर ने एक सवाल का जवाव देते हुए Rohit Sharma को डॉन ब्रेडमेन से बराबरी कर दिया, उन्होंने बताया भारतीय खिलाड़ी स्पिन को आक्रमकता के साथ खेलते है और वह टर्निंग पीच को अच्छी तरह से समझते है।
HIGHLIGHTS
- इंगलैंड ही एक एैसी टीम है जो 12 साल पहले भारत को उसके घर में सीरीज हराने में सफल रहा है
- पूर्व स्पिनर ने कहा टर्निंग पीच के ब्रेडमैन हैं
- इस बार खास बात ये भी है कि इंगलैंड टीम अपने साथ पर्शनल शेफ भी लेकर आ रही है
भारत के लिए जो सबसे अहम होंगे वह हैं Rohit Sharma इंगलैंड अगर उन्हें ऑउट कर देते है तो उनके लिए जीत की राह आसान हो सकती है, पूर्व स्पिनर ने कहा टर्निंग पीच के ब्रेडमैन हैं।
आपको बता दे की इंगलैंड ही एक एैसी टीम है जो 12 साल पहले भारत को उसके घर में सीरीज हराने में सफल रहा है, जिसमें मोंटी पनेसर और ग्रीम स्वान ने अहम भुमीका नीभाया था। भारत बनाम इंगलैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की सीरीज खेली जानी है और 1.5 महीने के लंबे समय के लिए भारत आ रहे हैं। भारत का पलड़ा भारी है एैसे में देखना दिलचस्प होगा की इस बार इंगलैंड बाजी मार पाती है या नही। इस बार खास बात ये भी है कि इंगलैंड टीम अपने साथ पर्शनल शेफ भी लेकर आ रही है, जिससे उनके खान-पान और सेहत पर असर ना पड़े।