India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

WORLD CUP 2023 न्यूजलैंड टीम ने सबको किया हैरान | अपने प्रैक्टिस मैच में ठोक डाले इतने रन

04:54 PM Sep 30, 2023 IST
Advertisement

सावधान होजाइये ,अरे यह आपको नहीं.आप रुकिए. सावधान होना है वर्ल्ड कप में शामिल सभी टीमों को, क्यों की भैया न्यूजीलैंड ने अपने वार्मअप मैच में ग़दर मचा डाला है | न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को अपने पहले वार्मअप मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर सभी टीमों को सावधान करदिआ है |

बतादे की ,हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में फैंस की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड ने मात्र अपने 42 ओवर खेलते हुए 5 विकेट खोकर 246 रनो का पहाड़ जैसा टारगेट हासिल करलिए और इस जीत में केवल किसी एक का नहीं बल्कि पूरी टीम ने अपना बहमूल्य योगदान दिए और 4 बल्लेबाजों ने पचासा  ठोक डाले | बतादे की पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 345 रन बनाए| जिसमे मोहम्मद रिज़वान ने (103) रन बनाए और फिर रिटायर होगये कप्तान बाबर ने भी 80 और सऊद सकील ने 75 रनो की पारी खेली | सलमान अली आगा ने 33 रन बनाए | कीवी टीम से मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लिए |

जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवीन्द्र (97), केन  विलियम्सन (54) , डेरिल मिचेल (59) और मार्क चैपमन (नाबाद 65 रन ) ने अर्धशतक जमाए |

जिमि नीशम ने 21 बॉल पर 33 रन की पारी खेली | पाकिस्तान की तरह से उसामा मेरे ने 2 विकेट लिए लेकिन सबसे बड़ी बात थी पाकिस्तान की तरफ से शाहीन  अफरीदी मैच नहीं खेले तो क्या अब यह कह सकते है की पाकिस्तान कहीं न कहीं  शाहीन अफरीदी के ऊपर निर्भर है | क्यों की 345 रन बना कर  भी अगर आप हार जाते है वो भी 42 ओवर के अंदर तो आप 400 रन भी बना लो आप जीत नहीं सकते

दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा बांग्लादेश ये प्रैक्टिस मैच 7 विकेट से जीत गया गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49. 1 ओवर में 263 रन पर आल आउट होगयी | पथुम निसंका  ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए | धनन्जय डिसल्वा ने 55 रन की पारी खेली | मेहंदी हसन ने 3 विकेट लिए स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने स्कोर को 42 ओवर में ही हासिल करलिया | जिसमे 3 बल्लेबाजों ने अपना 50 लगाया 

Advertisement
Next Article