टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

क्रिकेटर Lasith Malinga 10 सालों से नहीं गए अपने घर, गांव में यह काम करके करती हैं अपना गुजारा

NULL

04:48 PM Jun 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Lasith Malinga ने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशानी में डाला हुआ है। लसिथ मलिंगा ने भारत के खिलाफ चौथे वनडे में इंटरेनशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Advertisement

 इस मैच में श्रीलंका भारत से हार गया था। साल 2004 में लसिथ मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था इसके साथ ही गुरुवार को मलिंगा ने अपने वनडे कैरियर में 202 मैच में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं।

लसिथ मलिंगा 10 सालों से अपने घर नहीं गए हैं

क्रिकेट दुनिया के दिग्गज खिलाडिय़ों में से एक लसिथ मलिंगा ने जब अपना कैरियर शुरू किया था तो तब वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कोलोंबो में रहते थे।

मलिंगा के माता-पिता गॉल शहर के रथगामा गांव में रहते हैं। वह गांव मलिंगा का पुश्तैनी गांव है। Lasith Malinga का नाम श्रीलंका के सबसे सफलतम तेज गेंदबाजों में उनका नाम लिया जाता है। लसिथ मलिंगा की मां का नाम स्वर्र्ण है, घर में ही रहती हैं। लसिथ मलिंगा की नाम पहले बैंक मे नौकरी किया करती थी।

लसिथ मलिंगा की मां ने किए कई बड़े खुलासे

 Lasith Malinga ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था औैर उसमें यह बताया था, कि “लसिथ पिछले 10 वर्षो से अपने घर गाँव वाले पर नहीं आये हैं।” स्वर्ण मलिंगा का मानना है कि क्रिकेट के कारण उनकी ज़िन्दगी काफ़ी व्यस्त हो गई है, उन्हें अब कोलोंबो में ही ज्यादा अच्छा महसूस होता हैं।

मलिंगा के माता-पिता को गांव में ही रहना पंसद है

बता दें कि Lasith Malinga के माता-पिता को आज भी अपने पुश्तैनी गांव गॉल में ही रहना पसंद है। वह कहते हैं कि उन्हें शहर का शोर शराबा बिल्कुल नहीं पसंद है।

मलिंगा के माता-पिता का कहना है कि गाँव में गार्डन की देखरेख में उनका पूरा दिन निकल जाता है, और जब कभी उन्हें अपने बेटे से मिलने का मन करता है तो वह ख़ुद शहर जाकर मलिंगा से मिल आते हैं।

मलिंगा की मां घर पर कपड़े सिलती है

बता दें कि मलिंगा की मां ने बैंक की नौकरी छोडऩे के बाद घर पर ही सिलाई करना शुरू कर दिया है। मलिंगा की मां घर पर पोलिस्टर कपड़े सिलती है।

लसिथ की माँ का यह भी कहना है कि वह अपने और लसिथ के पिताजी के कपडे ख़ुद सिलती है, जिससे उनका टाइम पास भी हो जाता है। लसिथ की माँ सिलाई किसी वित्तीय लाभ नहीं, बल्कि खुस की ख़ुशी और मर्ज़ी के लिए करती हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article