टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दबंग IPS ऑफिसर Simala Prasad ने ऐसे मारी बॉलीवुड में एंट्री, बिना कोचिंग के पास किया था UPSC का एग्जाम

आज हम आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ना केवल अपनी मेहनत से यूपीएससी परीक्षा पास की बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। एक तरफ जहां अपराधी इनके नाम से ही खौफ खाते हैं तो दूसरी तरफ अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लेती हैं।

03:03 PM Oct 13, 2022 IST | Desk Team

आज हम आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ना केवल अपनी मेहनत से यूपीएससी परीक्षा पास की बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। एक तरफ जहां अपराधी इनके नाम से ही खौफ खाते हैं तो दूसरी तरफ अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लेती हैं।

सपने तो हर कोई
देखता है लेकिन उन सपनों को हकीकत बनाने का हुनर सिर्फ कुछ ही लोगों के पास होता
है। रास्ते में कई कठिनाइयां आती है लेकिन जो उन्हें पारकर जाता है कामयाबी उसके
पैर चूमती है। आज हम ऐसी ही एक
आईपीएस अधिकारी
सिमाला प्रसाद के बारे में बात करने वाले है जिन्होंने ना केवल अपनी कड़ी मेहनत से
यूपीएससी एग्जाम और आईपीएस अधिकारी की ट्रेनिंग पूरी कर एक आईपीएस ऑफिसर बनी बल्कि
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा भी दिखाया।

Advertisement

बॉलीवुड फिल्मों में
काम करना बेहद ही चैलेंजिंग होता है और खासतौर पर एक आईपीएस ऑफिसर के लिए
चुनौतियां कई गुना बढ़ जाती है लेकिन 2010 बैच की आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद ने
इन सभी रुकावटों को पीछे छोड़ फिल्मी दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं
सख्त मिजाज ऑफिसर सिमाला के नाम से अपराधियों के पसीने छूट जाते हैं। चलिए जानते
है सिमाला प्रसाद के बचपन से लेकर उनके आईपीएस ऑफिसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने के
सफर के बारे में…

झीलों की नगरी भोपाल
में जन्मी
आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी और डांस और
एक्टिंग का भी काफी शौक रखती थीं। सिमाला का जन्म 8 अक्टूबर, 1980 में एक आईपीएस
अधिकारी के घर ही हुआ था। सिमाला के पिता
आईएएस अधिकारी और सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद और मां मेहरून्निसा परवेज मशहूर
साहित्यकार हैं।

सिमाला की पढ़ाई सेंट जोसफ कोएड स्‍कूल से हुई। उन्होंने स्‍टूडेंट फॉर एक्‍सीलेंससे बीकॉम किया। जिसके
बाद उन्होंने भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी कर लिया।
आईपीएस अधिकारी सिमाला अपने कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं, उन्होंने पूरे
कॉलेज में टॉप किया था। इसके बाद पीएससी परीक्षा पास करने के बाद सिमाला
की पहली पोस्ट‍िंग डीएसपी
के तौर पर हुई थी।

बता दें कि डीएसपी की नौकरी के दौरान ही सिमाला ने बिना किसी कोचिंग के पहले
प्रयास में सेल्फ स्टडी से यूपीएससी एग्जाम क्वालीफाई कर गई थी। सिमाला प्रसाद
बताती हैं कि वो कभी सिविल सर्विस में नहीं जाता चाहती थी लेकिन घर के माहौल ने
उनके अंदर आईपीएस बनने की चाहत जगाई।

खूबसूरत सिमाला प्रसाद एक दबंग अफसर की पहचान रखती हैं उन्होंने ये अलग पहचान मध्य
प्रदेश के नक्सल प्रभावित डिंडौरी में पोस्टिंग के दौरान अपना डर पूरे इलाके में
बैठा दिया था। फिलहाल एमपी के बैतुल में कार्यरत हैं। वहीं आईपीएस ऑफिसर सिमाला की
बॉलीवुड में एंट्री के बारे में बता करे तो डायरेक्टर जैगम इमाम ने सिमाला को पहली
बार दिल्ली में किसी इवेंट में देखा था।

सिमाला की सादगी और उनकी खूबसूरती देख जैगल इमाम ने उन्हें अपनी फिल्म अलिफमें रोल ऑफर दिया
था। सिमाला जो बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन थी उन्होंने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया और
साल 2016 में सिमाला की डेब्यू फिल्म
अलिफ ऑस्ट्रेलिया में
इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर
प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई। सिमाला की एक्टिंग को काफी सराहना
मिली। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म
नक्काशमें पत्रकार का रोल निभाया था।

 

Advertisement
Next Article