W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब मानव मिलन के विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब मानव मिलन आगरा, एस.एस. जैन ट्रस्ट, जैन जागृति महिला मंडल स्वर्गीय चुन्नीलाल ललवाणी, श्रीमती सुशीला देवी ललवाणी की पुण्य स्मृति में एक विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जैन दादावाड़ी शाहगंज में गत् दिनों को आयोजित किया गया

04:36 AM Dec 21, 2022 IST | Kiran Chopra

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब मानव मिलन आगरा, एस.एस. जैन ट्रस्ट, जैन जागृति महिला मंडल स्वर्गीय चुन्नीलाल ललवाणी, श्रीमती सुशीला देवी ललवाणी की पुण्य स्मृति में एक विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जैन दादावाड़ी शाहगंज में गत् दिनों को आयोजित किया गया

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब मानव मिलन के विशाल नि शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब मानव मिलन  आगरा, एस.एस. जैन ट्रस्ट, जैन जागृति महिला मंडल  स्वर्गीय चुन्नीलाल ललवाणी, श्रीमती सुशीला देवी ललवाणी की पुण्य स्मृति में एक विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जैन दादावाड़ी शाहगंज में गत् दिनों को आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉक्टर टी. पी. सिंह, एस. सी. एस. टी. आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर रामबाबू हरित डॉक्टर नेहा जैन लवानिया, एस.एस.जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस  शिविर में 350 मरीजों को जांच के उपरांत  मोतियाबिंद के ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा के लिए चिन्हित किया गया जिनके ऑपरेशन  16  दिसंबर से नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. नेहा जैन लवानियां ,डॉक्टर शिवानी एवम उनकी टीम द्वारा जे. जे. हॉस्पिटल आवास विकास कालोनी भावना टावर रोड पर किए जा रहे हैं। नेत्र चिकित्सा शिविर में सभी  मरीजों को दवाई एवं 400 से अधिक मरीजों के दृष्टि जांच  का नंबर दिया गया। जिनके चश्मे का वितरण 20 दिसंबर को जैन दादावाड़ी में किया गया। इस शिविर के आयोजन में  जैन जागृति महिला मंडल  से सुमित्रा जैन, सुलेखा जैन, पद्मा जैन, शकुंतला सुराना,शशी सोनी, सरिता सुराना, संगीता सकलेचा, संभव जैन, मंगेश सोनी, मोरवी जैन, शैलबाला,मंजू सोनी, रितु जैन, मानव मिलन वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के विवेक कुमार जैन, राजीव चपलावत, सुनील सुराना, अशोक जैन गुल्लू, सचिन जैन, अमित लोहरे, संजय सुराना, सतपाल जैन ,संदेश सकलेचा, प्रतीक जैन, राजेश सकलेचा ने योगदान किया। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब आगरा के शाखाध्यक्ष विवेक कुमार जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। नेत्र शिविर में कबीर, प्रशांत, अभय, सनाया, शिवानी, कुलदीप, सौरभ, सलमान, पवन एवम राहुल जैन ने चिकित्सा कार्य में सहयोग किया।
Advertisement
स्थान: वेदांता भवन (तृतीय तल) बाग फरजाना, बी एम सरकार रोड, आगरा 282002
हैल्पलाइन नंबर : 9837679999
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×