IPL 2020 CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ जारी आईपीएल-13 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
07:13 PM Sep 25, 2020 IST | Ujjwal Jain
चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ जारी आईपीएल-13 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह इस सीजन का सातवां मैच है।
दिल्ली का यह पहला जबकि चेन्नई का तीसरा मैच है। दिल्ली ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया था जबकि चेन्नई ने इस साल के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को पांच विकेट से अपने दूसरे मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार मिली थी।
चेन्नई ने मुंबई को हराकर जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को हरा दिया था। राजस्थान के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए थे और चेन्नई को जीत के लिए 217 रनों की चुनौती दी थी। चेन्नई काफी कोशिश की बाद 16 रनों से मैच हार गई थी। गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी टीम ने कुछ खास नहीं किया था। सिर्फ फाफ डु प्लेसिस का बल्ला चला था बाकी सभी असफल रहे थे।
दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच इस सीजन का अभी तक का सबसे दिलचस्प मैच था। मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली को बल्ले और गेंद दोनों से बचाया था। स्टोइनिस ने आखिरी तीन गेंदों पर किंग्स इलेवन पंजाब को एक रन नहीं बनाने दिया था और मैच सुपर ओवर में ले गए थे, जहां कागिसो रबादा ने दिल्ली का काम आसान कर दिया था। पंजाब के खिलाफ दिल्ली की बल्लेबाजी को पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और शिमरेन हेटमायेर दोहरी संख्या में भी नहीं पहुंच सके थे।
दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग XI- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिच नोर्टजे, आवेश खान।
चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेइंग XI- मुरली विजय, शेन वॉटसन, फैफ डुप्लेसी, सैम कुर्रन, रुतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, पीयूष चावला।
Advertisement
Advertisement