IPL 2020 का पहला मैच CSK VS MI , जानिए कौन है धोनी और रोहित की टीमों का हिस्सा
कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच आज से इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल के 13वे सीजन में सबसे पहला मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन रोहित की मुंबई इंडियंस का सामना धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
12:09 PM Sep 19, 2020 IST | Ujjwal Jain
कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच आज से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल के 13वे सीजन में सबसे पहला मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन रोहित की मुंबई इंडियंस का सामना धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। भारत में कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है और मैदान में दर्शक नहीं होंगे। कठिन हालात में सिनेमा और क्रिकेट के लिए तरस रहे दर्शकों के लिए भी यह आईपीएल खास रहेगा।
आईपीएल में 10 बार एक दिन में दो मुकाबले खेले जायेंगे। दो मैचों वाले दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरु होगा। शाम के सभी मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। दुबई में 24, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मुकाबले खेले जाएंगे। अबु धाबी साढ़े तीन बजे वाले पांच मैचों, दुबई चार मैचों और शारजाह एक मैच का आयोजन करेगा। सभी टीमें दिन वाले कम से कम दो मैच खेलेंगी जबकी बेंगलुरु, कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद दिन के तीन-तीन मैच खेलेंगी।
अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2020 के मैचों में बारिश की वजह से रुकावट का कोई मौका नहीं है। गर्मी अधिक होने की वजह से शाम के वक्त का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और ह्यूमिडिटी का स्तर बहुत अधिक होगा।
CSK की टीम आईपीएल 2020
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर।
MI की टीम आईपीएल 2020
रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, शेरफने रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैक्लिनेगन, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन।
Advertisement
Advertisement