CSK vs SRH : दीपक चाहर की एक गेंद की वजह से अंपायर को रोकना पड़ा गया था मैच
NULL
आईपीएल सीजन 11 के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने अपने एक ओवर में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने बल्लेबाज के साथ फील्ड अंपायर्स को भी हैरान कर दिया। दर्शक यह सोच रहे थे कि यह बॉल नो बॉल है, लेकिन अंपायर्र्सने ऐसा कुछ नहीं किया।
चाहर की इस गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के आलराउंडर शाकिब अल हसन तो हैरान ही रह गई। शाकिब गेंद की खूबी की वजह से हैरान नहीं हुए थे बल्कि वह अंपायर के फैसले की वजह से हैरान थे। फील्ड अंपायर्स ने मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया था।
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 6वें ओवर में दीपक चाहर ने ‘नकल बॉल’ डालने की कोशिश की, लेकिन गेंद पर नियंत्रण नहीं रख सके और उनके हाथ से गेंद छूट गई।
दीपक चाहर की ये गेंद शाकिब अल हसन के सिर के काफी ऊपर से होते हुउ सीधे विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी के दस्तानों में समा गई।
इस गेंद को शाकिब अल हसन ने नो बॉल देने की मांग की, लेकिन अंपायर मराय इरासमस ने इसे डेड बॉल करार दिया। शाकिब के विरोध जताने पर अंपायर्स ने खेल रोक कर डिस्कस किया और अपने फैसले पर कायम रहे।
दीपक चाहर ने इस मैच की पहली ही गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड किया। आईपीएल के 11 सालों के इतिहास में वह पहले बल्लेबाज हैं जो प्लेऑफ में पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं। शिखर धवन का प्लेऑफ में रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है, उन्होंने 9 मैचों में 11 की औसत से सिर्फ 99 ही रन बनाए हैं।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार