Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: CSK के 14 करोड़ बर्बाद, टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं दीपक चाहर

दीपक चाहर, जिन्हे अपनी टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रूपए की भारी भरकम रकम खर्च कर दी।

01:16 PM Mar 03, 2022 IST | Desk Team

दीपक चाहर, जिन्हे अपनी टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रूपए की भारी भरकम रकम खर्च कर दी।

दीपक चाहर, जिन्हे अपनी टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रूपए की भारी भरकम रकम खर्च कर दी। CSK को लगा दीपक पिछली बार की तरह इस बार भी इनकी टीम के लिए धमाल मचांएगे लेकिन अब ऐसा होता हुआ मुश्किल दिख रहा है।  खबरों की मानें तो दीपक चाहर की पैर की चोट गंभीर है और उसे ठीक होने में कई हफ्तें लगेंगे। इसका मतलब ये है कि दीपक चाहर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कई मैचों में नहीं खेल पाएंगे। 

Advertisement

दीपक चाहर का बाहर होना चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका है।  क्योंकि दाएं हाथ का ये खिलाड़ी सिर्फ गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाता नजर आया है। टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ मैचों में चाहर ने अपने बल्ले का असली दम भी दिखाया है। इसके अलावा पावरप्ले में विकेट लेने का हुनर उन्हें और खास बनाता है यही वजह है कि CSK उन्हें दोबारा चेन्नई में लाने के लिए 14 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत चुकाई।

एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल दीपक चाहर बेंगुलरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। वहां दीपक चाहर की चोट का इलाज हो रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स मैनेजमेंट को भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। दीपक चाहर अगर आईपीएल के मैच नहीं खेलेंगे तो इससे चेन्नई सुपरकिंग्स का संतुलन बिगड़ सकता है। आपको बता दे ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ने भी पूरा जोर लगा दिया था।


Advertisement
Next Article