For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CT 2025: वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों ने रचा इतिहास

चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड पस्त

05:36 AM Mar 03, 2025 IST | Darshna Khudania

चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड पस्त

ct 2025  वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों ने रचा इतिहास

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक दमदार मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में भारत के स्पिनरों ने कमाल दिखाया, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब हासिल किया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और कीवी गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाया। 50 ओवर में 249/9 का स्कोर भले ही विशाल न लगे, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों के सामने यह लक्ष्य न्यूजीलैंड के लिए पहाड़ साबित हुआ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। विल यंग (22) और रचिन रवींद्र (6) जल्दी पवेलियन लौट गए। पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 120 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली और एक छोर संभाले रखा, लेकिन उनका साथ देने वाला कोई नहीं रहा। डेरिल मिशेल (17), टॉम लाथम (14), और ग्लेन फिलिप्स (12) जैसे बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने बेबस नजर आए। अंत में मिशेल सेंटनर ने 28 रनों की छोटी पारी खेली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई।

इस मैच में भारत के स्पिनरों ने इतिहास रच दिया। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके, जो चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे आगे केवल जोश हेजलवुड (6/52, 2017) हैं। चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ही वनडे में पांच विकेट लेकर स्टुअर्ट बिन्नी (6/4, 2014) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे जल्दी हासिल किया गया पांच विकेट हॉल है। बिन्नी ने यह उपलब्धि अपने तीसरे वनडे मैच में हासिल की थी।

वरुण चक्रवर्ती के अलावा, कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 8 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट, और अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया। भारत के स्पिनरों ने कुल 9 विकेट झटके, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक पारी में स्पिनरों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 2004 में केन्या के खिलाफ 8 विकेट लिए थे।

इसके अलावा यह पहला मौका है जब चैंपियंस ट्रॉफी के किसी एक मैच में दो गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट लिए हों। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने भी पांच विकेट हासिल किए थे।

वरुण चक्रवर्ती (5/42) के साथ-साथ मोहम्मद शमी ने भी इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ 5/53 का आंकड़ा दर्ज किया था। भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सूची में अब वरुण और शमी का नाम रवींद्र जडेजा (5/36, 2013) के साथ शीर्ष पर है।

इस जीत के साथ भारत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए तैयार है। यह दोनों टीमों के बीच 19 नवंबर 2023 के बाद पहला वनडे होगा। लेकिन आईसीसी नॉकआउट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है और यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होगा। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम अब लाहौर की यात्रा करेगी, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×