For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

USA Cricket पर संकट के बादल, ICC कर सकता है सस्पेंड

12:21 PM Jul 17, 2025 IST | Juhi Singh
usa cricket पर संकट के बादल  icc कर सकता है सस्पेंड

USA Cricket : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और यूनाइटेड स्टेट्स ओलंपिक एंड पैरालंपिक कमेटी (यूएसओपीसी) ने मिलकर यूएसए क्रिकेट को बोर्ड में सुधार लाने के लिए एक साल का समय दिया था। लेकिन अब वो डेडलाइन ख़त्म होने के करीब है और कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है. इसी वजह से आईसीसी अब यूएसए क्रिकेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। यदि जल्द ही लीडरशिप में बदलाव नहीं होता है, तो बोर्ड को अलग किया जा सकता है। और इसका सीधा असर अमेरिका की क्रिकेट टीम, मेजर लीग क्रिकेट और यहां तक कि लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 पर भी पड़ सकता है।

पूरा विवाद क्या है?

यूएसए क्रिकेट के वीडियो वेणु पिसिके लगातार आईसीसी और यूएसओपीसी के बयानों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने सिर्फ खुद को पद से खारिज नहीं किया, बल्कि बोर्ड के बाकी सदस्यों से भी कहा कि किसी को भी पद से नहीं छोड़ा गया। पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 के बाद जुलाई में आईसीसी ने एक गवर्नेंस नोटिस जारी किया था और बोर्ड को 12 महीने का समय दिया गया था ताकि बेहतर प्रतिभाओं को ठीक किया जा सके। अब ये डेडलाइन जुलाई 2025 में खत्म हो रही है, लेकिन अभी तक इसमें कुछ भी सुधारा नहीं है। वेणु पिसिके ने अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज के साथ मिलकर मेजर लीग क्रिकेट को रद्द करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन वो पास नहीं हो सके। बोर्ड की एकमात्र महिला खिलाड़ी-निदेशक नादिया ग्रुनी, छोड़े गए नए लोगों को आने का मौका देने की बात कही थी, उन्हें ही बोर्ड से बाहर कर दिया गया।

आईसीसी ने 2023 में ही एक नॉर्मलाइजेशन कमेटी का गठन किया था ताकि बोर्ड पर नजर रखी जा सके। 18 जून 2025 को आईसीसी के प्रतिनिधि लॉस एंजिल्स क्षेत्र और उन्होंने पूरी तरह से बोर्ड से आग्रह किया कि वो पद छोड़ दें। लेकिन लाठी और टीम ने साफ मना कर दिया।

अगर आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट को शामिल किया तो 3 बड़े नुकसान होंगे

1. मेजर लीग क्रिकेट पर संकट गहरा।

2. यूएसए टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2026 में डायरेक्ट क्वालिफाई कर चुकी है, लेकिन बोर्डबोर्ड हुआ तो उनकी जगह भी खतरा पैदा हो सकता है।

3. ओलंपिक 2028 जो अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाले हैं और जिनमें क्रिकेट भी शामिल है - वहां यूएसए की टीम शायद ही कभी हिस्सा ले पाए।

यह विवाद उस समय सामने आया जब यूएसए की क्रिकेट टीम ने हाल ही में दुनिया को चौंका दिया था। उन्होंने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हराया और सुपर 8 तक का सफर तय किया. इतना ही नहीं, इस परफॉर्मेंस के दम पर यूएसए को 2026 टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू भी मिल गया है। लेकिन अगर बोर्ड को उखाड़ दिया गया, तो खिलाड़ियों की मेहनत पर फिर से पानी डाला जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×