नवजात की मुस्कान देख पिघला यूजर्स का दिल, बोले- 'इससे प्यारा बच्चा नहीं देखा'
इंटरनेट की दुनिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर लोग भावुक हो जाते हैं या फिर हंसी से लोट-पोट होकर हंसते रहते हैं। कभी बच्चों के वीडियो को कभी किसी बुजुर्ग का वीडियो हमें हंसने या फिर रोने पर मजबूर कर देता है। वहीं कई बार कुछ वीडियो तो सोशल मीडिया पर ऐसी होती है, जिन्हें देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
अब ऐसी ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें नवजात बच्चे की स्माइल देख किसी का भी दिल पिघल जाएं। तेजी से वायरल होते इस वीडियो को देख यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मां बच्चे का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। महज 15 सेकेंड के इस वीडियो में मां और बच्चे का प्यार देखते ही बन रहा है। लोगों को बच्चे की मुस्कुराहट खूब पसंद आ रही है। वहीं, मां भी बेहद खुश नजर आ रही है। वायरल वीडियो में पहले महिला खुद के चेहरे को दिखाती है जिसके बाद वह अपने बच्चे के पास कैमरा करती है और वह बच्चा फोन की तरफ अपनी प्यारी आंखों और मुस्कान से देखता हैं, इसे देख लोग अपना दिल हार बैठ रहे हैं।
यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया
इस वीडियो को एक्स पर @HumansNoContext अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैंने अब तक इतना प्यारा बच्चा नहीं देखा था'। वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। वहीं, सैकड़ों लोगों ने इसे शेयर किया है। वहीं, कमेंट बॉक्स में यूजर्स बच्चे की तारीफ करते हुए नहीं रुक रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।