Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

D Gukesh ने विशी आनंद को सिखाए Gen Z शब्द, Myntra के ऐड का वीडियो हुआ वायरल

गुकेश और आनंद के Myntra ऐड में दिखी Gen Z भाषा की मस्ती

06:25 AM Jan 17, 2025 IST | Darshna Khudania

गुकेश और आनंद के Myntra ऐड में दिखी Gen Z भाषा की मस्ती

हाल ही में भारत के शतरंज सितारे विश्वनाथन आनंद, गुकेश डोमराजू, रमेशबाबू प्रज्ञानंद और कई अन्य प्रमुख खिलाड़ी पोंगल के अवसर पर डांस करते दिखे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हुआ। अब हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सनसनी मचा रहा है जिसमें हाल ही में विश्व चैंपियन बने गुकेश पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद को ‘Drip’ और अन्य Gen Z शब्दों का मतलब सिखाते हुए नज़र आ रहे है। 

दरहसल गुकेश और आनंद Myntra के एक मज़ेदार ऐड में साथ नज़र आए, जिसमें गुकेश कैज़ुअल कपड़ो में नज़र आ रहे है और साथ ही उन्होंने अपने हाथ पर ‘King e5’ का टैटू भी बनवाया हुआ है (जो सिंगापुर में उनके विश्व चैंपियनशिप जीत का पल है )।

Advertisement

ऐड में आनंद एक शानदार सूट पहने गुकेश के साथ बैठे दिख रहे है। विशी  उनसे नई ट्रॉफी के बारे में पूछते है जो उन्होंने पिछले महीने चीनी ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन को मात देकर जीती है और साथ ही ये भी की विश्व चैंपियन बनने का अनुभव कैसा है। 

जब गुकेश आनंद से कहते है की वो उनकी ट्रॉफी छू सकते है तो आनंद जवाब में कहते है, “मेरे पास पांच है। क्या तुम चार और चुना चाहते है?” जिस पर गुकेश जवाब में कहते है, “अच्छा Flex है, सर”।  गुकेश व्यक्तिगत उपलब्धियों को टैटू कराने की भी बात करते है, जिस पर आनंद कहते है, ‘मेरे दोनों हाथ भर जायेंगे।” 

आनंद Gen Z भाषा समझने की कोशिश करते है और और ‘Skibidi’ को पहले कबड्डी और फिर स्कूबी डू कहते है। जब गुकेश विशी को कहते है की उन्हें पॉप कल्चर जानने की ज़रूरत है तो पांच बार के चैंपियन कहते है की वो माइकल जैक्सन को जानते है और साथ ही उनका आइकॉनिक पॉप पोज़ भी करके दिखाते है।  

बता दे विश्व चैंपियन बनने के बाद से गुकेश छुट्टी पर है और कई सम्मान समारोह में भाग ले रहे है। इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टॉलीवूड सुपरस्टार रजनीकांत से भी मिले और इसके आलावा उन्होंने आनंद के साथ विज्ञापन की शूटिंग भी की। 

Advertisement
Next Article