देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Darjeeling: दार्जीलिंग बहुत ही सुंदर है। जहां की हसीन वादियां, हरे-भरे चाय के बागान आपका मन मोह लेंगे जिन्होंने भी दार्जीलिंग का दौरा किया है, उन्होंने कहा है कि दार्जीलिंग एक बेस्ट प्लेस है। यह एक अदभुत अनुय़भव होता है। अगर आप भी दार्जीलिंग जा रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कहां जाएं।
Highlights
वेस्ट बंगाल राज्य के हिमालय की तलहटी में बसा एक खूबसूरत शहर है दार्जिलिंग! कभी यह ब्रिटिश राज का समर रिजॉर्ट हुआ करता था। यह शहर अपनी वादियों, चाय के बड़े-बड़े बागानों और हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन के लिए प्रसिद्ध है। वहीं, कंचनजंगा की पहाड़ियों का बैकड्रॉप इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगाता है। अगर आप वेकेशन के लिए ऐसी ही किसी जगह को ढूंढ रहे हों, जहां प्रकृति के आसपास आप समय बिता सकें, तो दार्जिलिंग एक अच्छा स्पॉट हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आपको यहां की खास जगहों के बारे में भी पता हो। हम आपको दार्जिलिंग की ऐसी खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी छुट्टियों को यादगार बना देंगे।
यह दार्जीलिंग में एक बहुत ही सुंदर स्थान है जहां हिमालय के ऊपर से सूर्योदय का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है। यहां दृश्य कंचनजंगा माउन्टेन रेंज के ऊपर उगते सूर्य दृश्य देखकर आप कभी भी इसे भूल नहीं पाएंगे।
टॉय ट्रेन के नाम से भी जानी जाती है, यह एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, जहां पर आप सुंदर दृश्य देख सकते हैं। इस ट्रेन की सवारी आपको हरित चाय बागों, जंगल और पहाड़ों के बीच ले जाती है।
इस चिड़ियाघर में आप उन जानवरों को देखेंगे जो खत्म होने की कगार पर हैं। इसमें स्नो लेपर्ड और रेड पांडा शामिल हैं। इस चिड़ियाघर में इन जानवरों के लिए एक प्रजनन केंद्र भी है, जो इसके दर्शकों को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है।
हर हिल स्टेशन का मॉल रोड खास होता है। दार्जीलिंग की मॉल रोड भी यहां काफी प्रसिद्ध है। यहां कई दुकानें, रेस्तरां और कैफे हैं, जहां आप आराम से विश्राम कर सकते हैं और खरीदारी कर सकते हैं।
जापानी पीस पगोडा एक अत्यंत सुंदर स्मारक है, जो शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था। इस पगोडा से आस-पास की पहाड़ियों और घाटियों का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है। यहां कुछ समय बिताना से ही मन मे शांती मिलेगी।