डेविड वॉर्नर ने रवींद्र जडेजा जैसी की तलवारबाजी, भारतीय ऑल राउंडर ने दिया कुछ ऐसे रिएक्शन, देखें वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तकस्थगित कर दिया है। खिलाड़ी ऐसे में अपने घरों में कैद हैं और फैंस से रूबरू वह बातें करके, वीडियो बनाकर
04:17 PM Apr 08, 2020 IST | Desk Team
इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तकस्थगित कर दिया है। खिलाड़ी ऐसे में अपने घरों में कैद हैं और फैंस से रूबरू वह बातें करके, वीडियो बनाकर और दोबारा से पुरानी यादों को ताजा करके याद कर रहे हैं।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक पुराना वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की तरह तलवारबाजी करते दिख रहे हैं। दरअसल जब भी जडेजा का अर्धशतक या शतक पूरा होता है तो वह मैदान में अपना बल्ला तलवार की तरह चलाकर जश्न मनाते हैं।
Advertisement
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वॉर्नर ने पोस्ट करते हुए फैंस से पूछा कि जडेजा की तरह क्या बल्ले से तलवारबाजी की वह नकल कर पाए या नहीं। खुद की नकल करता वॉर्नर को देख जडेजा भी रोक नहीं सके और कमेंट करते हुए कहा कि लगभग आपने डेविड कर ही दिया है।
डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेलते आ रहे हैं। अपनी फ्रेंचाइजी के लिए यह शूट डेविड ने कराया था। हैदराबाद ने साल 2016 का खिताब डेविड वॉर्नर की कप्तानी में जीता था। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग में फंस गए थे जिनके बाद टीम की कप्तानी केन विलियमसन को दे दी थी।
खेल के अभी मैदान कोरोना वायरस के चलते सूने पड़े हैं। कोरोना वायरस से 14 लाख से ज्यादा लोग दुनिया भर में संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 5 हजार से अधिक लोग भारत में इस महामारी के संक्रमण में आ गए हैं। आईपीएल के आयोजन की संभावना भी कोरोना वायरस की वजह लगभग न हो गयी है।
Advertisement