W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

DC vs KKR ( IPL 2020 ) : दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया।

11:55 PM Oct 03, 2020 IST | Shera Rajput

दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया।

dc vs kkr   ipl 2020     दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हराया
श्रेयस अय्यर के 38 गेंद में नाबाद 88 रन और पृथ्वी साव के आक्रामक अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रनों के पहाड़ के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हरा दिया । 
दिल्ली ने बल्लेबाजों की ऐशगाह शारजाह में चार विकेट पर 228 रन बनाये जिसके जवाब में केकेआर आठ विकेट पर 210 रन ही बना सकी। 
केकेआर के लिये इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने सातवें विकेट के लिये 78 रन जोड़कर टीम को मैच में बनाये रखा लेकिन 19वें ओवर में मोर्गन और फिर अगले ओवर में त्रिपाठी के आउट होने के बाद परिणाम साफ हो गया था । मोर्गन ने 18 गेंद में पांच छक्कों और एक चौके की मदद से 44 रन बनाये । 
वहीं त्रिपाठी ने 16 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 36 रन जोड़े । इससे पहले हर्षल पटेल ने 13वें ओवर में केकेआर को लगातार दो झटके देकर नीतिश राणा (35 गेंद में 58) और कप्तान दिनेश कार्तिक (आठ) को आउट किया । 
दिल्ली के लिये एनरिच नोर्जे ने तीन और पटेल ने दो विकेट लिये । 
दिल्ली की पारी में पावरप्ले का खेल साव के नाम रहा जिसने 41 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाये । इसके बाद अय्यर ने लाजवाब पारी खेली और पर रनों का पहाड़ लगा डाला । 
उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाये । उनके कुछ छक्के तो इतने ऊंचे थे कि गेंद स्टेडियम के पास कार पार्किंग में चली गई । ऋषभ पंत ने भी 17 गेंद में 38 रन बनाये । 
इस पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली और पूरी पारी में 14 छक्के और 18 चौके लगे । 
दो अच्छे मैचों के बाद युवा कमलेश नागरकोटी ने तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया जबकि शिवम मावी ने तीन ओवर में 40 रन दिये । इसे देखकर कप्तान दिनेश कार्तिक ने उनसे चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कराया । 
पैट्रिक कमिंस ने चार ओवर में 49 रन दे डाले । साव ने पावरप्ले में उनकी गेंदों की जमकर पिटाई की । साव इतने आक्रामक फार्म थे कि शिखर धवन (16 गेंद में 26 रन) भी उनके सामने फीके पड़ गए । दोनों ने पहले विकेट के लिये 56 रन जोड़े । 
इसके बाद अय्यर ने बेहद मनोरंजक पारी खेली । स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिया जबकि सुनील नारायण ने दो ओवर में 26 रन दिये । 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×