Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

DDA लाया 21 हजार फ्लैट , अब दिल्ली में अपने फ्लैट का सपना होगा सच

NULL

01:11 PM Mar 27, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) इस साल जून में करीब 21 हजार मकानों की आवासीय योजना पेश करने जा रहा । डीडीए का दावा है कि यह हाऊसिंग स्किम डीडीए की पहले दो स्किमों से अच्छी और बढ़ी होगी, जिसमें आवंटित फ्लैट्स का एरिया पहले की स्कीमों में आवंटित फ्लैट्स के मुकाबले अधिक होगा।

डीडीए ने यह भी बताया कि डीडीए अपनी पिछली स्कीम में लोगो द्वारा लौटाए गए फ्लैट्स को अपनी इस नई स्कीम में शामिल नहीं करेगा। गौरतलब है कि डीडीए ने 2017 में अपनी हाऊसिंग स्कीम में 12,617 फ्लैट्स के आवंटन की घोषणा की थी, जिसके लिए डीडीए के पास 46,000 आवेदन आए थे। हालांकि स्कीम के पूरा होने के बाद तकरीबन 6,500 लोगों ने अलग-अलग कारणों से अपने आवंटित मकान डीडीए को वापिस लौटा दिए थे। बता दे कि डीडीए की पिछली स्कीम में अधिकत्तर एक कमरे के फ्लैट्स की संख्या अधिक थी जो सबसे अधिक संख्या में लौटाए गए थे।

अधिकत्तर लोगों ने इन फ्लैट्स को लेकर शिकायत की थी कि इन वनरूम फ्लैट्स का एरिया बहुत ही छोटा है जिसमें रहना बहुत ही मुश्किल है। जिसे लेकर डीडीए के एक बड़े अधिकारी ने दलील दी है कि हमनें पहले ही लोगों से आवंटन के लिए आवेदन करने से पहले खुद इन मकानों को जाकर देख आने की अपील की थी। डीडीए अधिकारी ने बताया कि इसलिए हमने उन सभी फ्लैट्स को इस नई स्कीम में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया है, जो लोगो द्वारा पिछली स्कीम में डीडीए को वापिस लौटाए गए थे। डीडीए का दावा है कि इस साल यानि 2018 में डीडीए की इस हाऊसिंग स्कीम में आवंटित होने वाले फ्लैट्स पहले की स्कीम में आवंटित मकानों के मुकाबले बेहतर होंगे।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article