For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लेविस्टन में 18 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी की मिली लाश

12:12 PM Oct 28, 2023 IST | NAMITA DIXIT
लेविस्टन में 18 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी की मिली लाश

America: बीते दिन लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया था। बता दें अब 18 लोगों को मौत के घात उतारने वाला आरोपी खुद मृत पाया गया। संदिग्ध आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के तौर पर हुई थी। पुलिस बीते 48 घंटे से आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को शक है कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारी है।
18 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी की मिली लाश
सूत्रों के मुताबिक, एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि शव को देख ऐसा लग रहा है कि उसकी मौत खुद को मारी गई बंदूक की गोली से हुई है। बता दें कि अमेरिका के मेन के लेविस्टन में गुरुवार को हुई गोलीबारी में कम से कम 18 लोग मारे गए थे। जबकि 13 लोग घायल हुए थे।
मेन गवर्नर जेनेट मिल्स शुक्रवार को कहा.....
आपको बता दें, मेन गवर्नर जेनेट मिल्स शुक्रवार को कहा, "मैं यह जानकर राहत की सांस ले रहा हूं कि रॉबर्ट कार्ड अब किसी के लिए खतरा नहीं है." सार्वजनिक सुरक्षा आयुक्त माइकल सॉसचुक ने पुष्टि की कि कार्ड का शव शुक्रवार शाम लगभग 7.45 बजे ईटी में पाया गया। गौरतलब है कि लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई थी, जो अमेरिकी सेना से रिटायर्ड था।
अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों के लिए जारी की चेतावनी
दरसअल, कार्ड की कार लेविस्टन में हत्या स्थल से लगभग आठ मील दूर पाई गई थी। ऐसे में अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों के लिए चेतावनी जारी किया था। साथ ही सैकड़ों कानून प्रवर्तन कर्मी उसकी तलाश कर रहे थे। एआर-15 असॉल्ट राइफल से लैस रॉबर्ट कार्ड की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×