देबीना बनर्जी का छलका दर्द, प्रेग्नेंसी के बाद अपनी मेंटल हेल्थ पर एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
देबिना बनर्जी इस साल अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी रही। इस साल देबिना दो बार मां बनी। सबसे पहले अप्रैल में देबिना ने बेटी लियाना को जन्म दिया और उसके बाद नवंबर में उनके घर दूसरी बेटी के कदम पड़े। बैक टू बैट प्रेंगनेंसी के बाद देबिना और गुरमीत के घर खुशी का ठिकाना तो नहीं रहा,लेकिन अब लगता है इसका असर देबिना की मेंटल हेल्थ पर पड़ने लगा है।
देबिना बनर्जी इस साल
अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी रही। इस साल देबिना दो बार मां बनी। सबसे
पहले अप्रैल में देबिना ने बेटी लियाना को जन्म दिया और उसके बाद नवंबर में उनके
घर दूसरी बेटी के कदम पड़े। बैक टू बैट प्रेंगनेंसी के बाद देबिना और गुरमीत के घर
खुशी का ठिकाना तो नहीं रहा,लेकिन अब लगता है इसका असर देबिना की मेंटल हेल्थ पर
पड़ने लगा है।
दूसरी बेटी के
जन्म के बाद देबीना और गुरमीत नए घर में शिफ्ट हो गए। घर में दोनों बच्चों को
संभालते हुए देबीना मदरहुड को खूब एन्जॉय कर ही रही थी लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी
मेंटल हेल्थ पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं, जिस
वजह से उन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
देबीना सोशल मीडिया
पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई हर छोटी से छोटी अपडेट अपने
फैंस के साथ शेयर करत रहती हैं। इस बीच देबीना ने इस बात की जानकारी लोगों के साथ
शेयर की कि वो इन दिनों डिप्रेशन में हैं। इस कारण उन्हें हर मिनट बात बात पर रोना
आ जाता है। देबिना ने कहा, ‘कई बार चीजें जैसी
दिखती हैं वैसी होती नहीं है। आजकल हर मिनट ऐसा लगता है कि मुझे रोना आ रहा है।
शायद ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन में हो सकता है, लेकिन मैं इसे यकीन के साथ नहीं कर
सकती हूं।‘
देबिना का तो
कहना है कि शायद उन्हें पोस्टपार्टम डिप्रेशन हुआ हो,लेकिन कुछ लोगों का मानना ये
भी है कि हो सकता है अपनी बेटी की तबीयत ठीक न देखकर देबिना परेशान हो गई हो। बता
दें कि देबिना ने हाल ही में इस बात की जानकारी लोगों के साथ शेयर की थी कि उनकी
दूसरी बेटी की तबीयत खराब है।
उन्होंने कहा था,
‘कई बार बेटी को सांस नहीं आ रही थी,लेकिन जब
उसे हॉस्टिपटल लेकर गए तो पता चला की जुकाम की वजह से उसकी नाक बंद हो गई है। उसका
ऑक्सीजन लेवल भी गिरकर 92 हो गया था।‘ देबीना ने जबसे
अपनी बेटी की तबीयत खराब होने की बात लोगों को बताई है, तबसे ही उनके फैंस परेशान
थे और अब अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर भी उन्होंने जो बताया है, उसके बाद उनके फैंस
और भी परेशान हो गए है और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे है।