टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

19 नवंबर को दिल्ली में ड्राई-डे, छठ पूजा को लेकर लिया गया फैसला

12:43 PM Nov 17, 2023 IST | Rakesh Kumar

दिल्ली सरकार ने छठ पूजा वाले दिन को ड्राई डे घोषित कर दिया है। दिल्ली के आबकारी विभाग के कमिश्नर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि 19 नवंबर रविवार को लाइसेंसधारी शराब दुकानें बंद रहेंगी। इसी दिन विश्व कप फाइनल मैच भी होगा।

Advertisement

राजनीतिक पार्टियों के लिए एक बड़ा वोटबैंक

बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल की बड़ी आबादी निवास करती है, जो राजनीतिक पार्टियों के लिए एक बड़ा वोटबैंक भी है। बीते महीने कांग्रेस के नेताओं ने उपराज्यपाल से मिलकर छठ पूजा के दिन ड्राई डे घोषित करने की मांग भी की थी। छठ पूजा को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने इस साल छठ पूजा के लिए 10 सूत्रीय योजना तैयार की है. छठ को लेकर घाटों का निर्माण और घाटों पर रोशनी व शौचालय सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

छठ महापर्व के लिए तैयारियां

आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा है कि छठ महापर्व के लिए तैयारियां की गईं हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 सूत्रीय योजना की घोषणा की है। इसके तहत उत्कृष्ट घाटों का निर्माण किया जाएगा। टेंट की व्यवस्था की जाएगी। सुबह और रात में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी. हर घाट पर शौचालय की सुविधा होगी।

घाटों पर पानी की व्यवस्था

घाटों पर पानी की व्यवस्था की जा रही है. इसी के साथ एंबुलेंस भी तैनात की जाएगी, ताकि किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में कोई परेशानी न हो। वहां डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे, लोगों की मांग पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। लोगों के घरों के पास घाटों का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों, पार्षदों, वार्ड अध्यक्षों, संगठन सचिवों और स्वयंसेवकों को लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे घाटों पर मौजूद रहने को कहा है। बता दें कि छठ पूजा 17 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक चलेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Advertisement
Next Article