टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Deepak Chahar ने बहन Malti Chahar को उनकी बल्लेबाजी पर मजाकिया अंदाज़ में किया ट्रोल

आर्ईपीएल सीजन 11 की चैपिंयन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज Deepak Chahar ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि Deepak Chahar

07:14 PM Jun 06, 2018 IST | Desk Team

आर्ईपीएल सीजन 11 की चैपिंयन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज Deepak Chahar ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि Deepak Chahar

आर्ईपीएल सीजन 11 की चैपिंयन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज Deepak Chahar ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि Deepak Chahar ने आईपीएल के पूरे सीजन शानदार गेंदबाजी की और इसके साथ ही एक मैच में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की।

Advertisement

आईपीएल सीजन 11 का खिताब भी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को करारी मात दी थी। चेन्नई सुपरकिंग्स के हर मैच में एक मिस्ट्री गर्ल को हमेशा देखा गया है।

हम आईपीएल की जिस मिस्ट्री गर्ल के बारे में बात कर रहे हैं वह Deepak Chahar की बहन मालती चाहर है। आजकल मालती सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हम आज आपको बताते हैं कि मालती किस वजह से सुर्खियों में है

यह मिस्ट्री गर्ल सीएसके के मैचों में देखीं गईं हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेटर Deepak Chahar और राहुल चाहर की बहन हैं मालती चाहर। आईपीएल में जहां Deepak Chahar सीएसके के लिए खेलते हैं तो वहीं राहुल चाहर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। आईपीएल 11 में राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस ने के भी मौका नहीं दिया था।

सीएसके ने दीपक को कई मैचों में खेलाया था। चेन्नई सुपर किंग्स की बड़ी प्रशंसकों में से एक हैं मालती चहर। यही वजह है कि इस साल चेन्नई के सारे ही मैचों में उनकी तस्वीर कई बार टीवी स्क्रीन पर दिखाई दी थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई खबरें चलने लगी।

Malti सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मालती चाहर एक मॉडल हैं। मालती सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं। अक्सर वह इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/BixD2H9jHnF/?hl=hi&taken-by=maltichahar

Deepak Chahar और मालती चाहर में बहुत अच्छी बौंडिंग भी है। जिस तरह दूसरे भाई-बहनों में होती है वैसे ही है। मालती और दीपक दोनों एक-दूसरे को ट्रोल करने का अवसर भी नहीं छोड़ते हैं।

https://www.instagram.com/p/Bab2YRBjUE1/?hl=hi&taken-by=maltichahar

सोशल मीडिया पर शेयर किया Malti ने वीडियो

हाल ही में Deepak Chahar की बहन मालती चाहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मालती नेट में बल्लेबाजी करते हुए दिख रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BjjnzvSDt0X/?hl=hi&taken-by=maltichahar

इस दौरान मालती ने कुछ अच्छे शॉट भी लगाए हैं। मालती ने इस वीडियो के साथ लिखा कि वह अभी फॉर्म में नहीं हैं।

मजाकिया कमेंट्स किए Deepak Chahar ने

Deepak Chahar ने मालती का बल्लेबाजी करते हुए वीडियो देखा और उसके बाद उन्होंने इस वीडियो पर मजाकिया कमेंट्स भी किए। दीपक ने कमेंट्स करते हुए देखा कि चार साल का बच्चा भी इससे बेहतर हमारी अकादमी में बल्लेबाजी करते हैं।

उसके बाद मालती ने भी Deepak Chahar पर मजाकिया कमेंट किया और लिखा कि भाई क्या आप वह शॉट सीखा सकते हैं जिसे आपने आईपीएल के पहले मैच में खेला था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैैच में Deepak Chahar पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Next Article