Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच दीपक हूडा और भारतीय टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

शनिवार को भारत और ज़िम्बाब्वे की बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया,जिसमें भारत ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से मात दी और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ी दीपक हूडा ने ख़ास रिकॉर्ड बनाया। हूडा भारतीय टीम के लिए लकी साबित हो रह है।

02:57 PM Aug 21, 2022 IST | Desk Team

शनिवार को भारत और ज़िम्बाब्वे की बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया,जिसमें भारत ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से मात दी और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ी दीपक हूडा ने ख़ास रिकॉर्ड बनाया। हूडा भारतीय टीम के लिए लकी साबित हो रह है।

 शनिवार को भारत और ज़िम्बाब्वे की बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया,जिसमें भारत ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से मात दी और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ी दीपक हूडा ने ख़ास रिकॉर्ड बनाया। हूडा भारतीय टीम के लिए लकी साबित हो रह है।
Advertisement
दरअसल दीपक हूडा जब भी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल हुए है, भारत एक भी मुकाबला नहीं हरा है। भारत को सभी मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। दीपक हूडा ने इसी साल 6 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। तब से दीपक ने भारतीय टीम के लिए कुल 16 मुकाबले खेले है, जिसमे 7 वनडे मैच और 9 टी20 मैच शामिल है और भारतीय टीम ने उन 16 मुकाबलों में विपक्षी टीम को मात दी है। यह एक विश्व रिकॉर्ड है,किसी भी खिलाड़ी के डेब्यू के बाद लगातार 16 मुकाबलों में जीत हासिल करने वाले दीपक हूडा पहले खिलाड़ी बन गए है। उनसे पहले रोमानिया के सात्विक नादिगोटला ने 15 मैच में जीत हासिल की थी। अब उनका रिकॉर्ड तोड़ दीपक हूडा इस रिकॉर्ड को पाने नाम कर लिया है। तीसरे नंबर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर है, जिन्होंने लगातार 13 मुकाबलों में जीत हासिल की थी।
इसके अलावा भारतीय टीम ने भी एक रिकॉर्ड बनाया है, भारतीय टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर लगातार 11 वनडे मुकाबले जीत लिए। भारतीय टीम 2013 से हरारे मैदान पर एक भी मैच नहीं हारी है। यह किसी भी विदेशी ग्राउंड पर लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए एक बार फिर ज़िम्बाब्वे को काम स्कोर पर ऑलआउट किया, जिसमें शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए । ज़िम्बाब्वे पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 161 रन ही बना पाई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इसके बाद चेस करते हुए भारतीय टीम ने भी अपने विकेट जल्दी खोए, केएल राहुल ओपन करते हुए केवल 1 रन बनाकर आउट हुए।  शिखर धवन और शुभमन गिल ने 33 रन की पारी खेली और दोनों सेट होने के बाद आउट होगये। इसके बाद ईशान किशन भी मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 6 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद दीपक हूडा और संजू सेमसन ने पारी को संभाला और मैच को जीताया। दीपक हूडा ने 25 रन बनाए और संजू सेमसन ने 39  गेंदों 45 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
 
Advertisement
Next Article