टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अवैध खनन के मुद्दे को सड़क से संसद तक उठाएंगे दीपेन्द्र हुड्डा

NULL

02:28 PM May 02, 2018 IST | Desk Team

NULL

अम्बाला : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सुपुत्र एवं रोहतक संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा है कि प्रदेश में चल रहे अवैध खनन के मुद्दे को वे सड़क से संसद तक उठाएंगे। जगाधरी जेल में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह से मुलाकात करने आए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि खनन माफिया की संरक्षक भाजपा सरकार ने झूठे केस में निर्मल सिंह को जेल में पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि निर्मल सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया झूठा केस राजनैतिक बदले और द्वेष की भावना से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की न्याय पालिका पर पूर्ण विश्वास है। न्यायिक प्रक्रिया के दौरान इस केस में सच की जीत होगी और कांग्रेसी नेता निर्मल सिंह इस मामले में निर्दोष साबित होंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से राजनैतिक रंजिश के चलते कांग्रेस के नेताओं पर झूठे केस दर्ज करने की जो रीत डाल रही है वह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही प्रदेश में अवैध खनन के धंधे में संलिप्त खनन माफिया और सत्ता में बैठे उनके संरक्षकों का जनता के बीच पर्दाफाश करेंगे। इस साजिश में शामिल सत्ता पक्ष के नेताओं का नाम पूछने के सवाल पर उन्होंने ने कहा कि फिलहाल वे इस मामले में अभी इससे अधिक कुछ नहीं कहेंगे कि यह झूठा मामला राजनैतिक द्वेष और बदले की भावना से दर्ज करवाया गया है। वे न्यायपालिका पर अटूट विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केन्द्रीय और प्रादेशिक हाईकमान चौधरी निर्मल सिंह के साथ है और इस झूठे मामले का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

इस अवसर पर उनके साथ मौजूद अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं सोशल मीडिया प्रभारी चित्रा सरवारा ने कहा कि अवैध खनन के मामले में अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि खनन के मकसद के लिए उपलब्ध 141.76 हैक्टेयर भूमि होने के बावजूद 558.53 हेक्टेयर भूमि की नीलामी का विज्ञापन देना हरियाणा सरकार का लोगों को बेवकूफ बनाने जैसा काम है। चित्रा सरवारा ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार की मंशा ठीक नहीं है। इस मुद्दे पर सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। सरकार खनन माफिया पर नकेल कसने की बजाए विपक्ष के तेज तर्रार नेताओं पर इस मकसद से झूठे मुकदमें दर्ज कर रही है ताकि कोई सरकार का विरोध करने की हिम्मत न जुटा सके।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

(राजेन्द्र भारद्वाज)

Advertisement
Next Article