देहरादून की पूजा पर टूटा आपदा का पहाड़, आपबीती बताते हुए फूट फूटकर रोई, जानें कैसे हैं हालात
Dehradun Disaster: देहरादून की आपदा ने 16 वर्षीय पूजा की ज़िंदगी को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया। पहले ही जीवन ने उससे बहुत कुछ छीन लिया था, लेकिन इस आपदा ने बचा-खुचा सहारा भी खत्म कर दिया। जब वह सिर्फ चार साल की थी, तभी उसके सिर से पिता का साया उठ गया था। उससे एक साल पहले ही मां भी उन्हें छोड़ चुकी थी। माता-पिता की धुंधली सी यादें भी अब बस एक एहसास बनकर रह गई हैं।
Dehradun News: पूजा को तीन भाइयों ने पाला
मजाडा गांव की रहने वाली पूजा को उसके तीन भाइयों ने पाला, जो मजदूरी कर किसी तरह घर चला रहे थे। वह भी पढ़ाई कर रही थी और बेहतर भविष्य का सपना देख रही थी। एक कमरे के उस छोटे से घर में ही उसने अपने सारे सपने संजोए थे, लेकिन अब वो घर भी नहीं रहा।
Dehradun Girl Real Story: आपबीती बताते हुए पूजा की आंखें भर आईं
सहस्रधारा क्षेत्र में आई आपदा के दौरान उनका घर मलबे में तब्दील हो गया। जिस रात यह हादसा हुआ, पूजा और उसका परिवार किसी तरह घर से बाहर निकल सका। और बस वही उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी बचत थी। रातभर वे घायल पहाड़ों और जंगलों के रास्ते भटकते हुए किसी तरह राहत कैंप तक पहुंचे। अपनी आपबीती बताते हुए पूजा की आंखें भर आईं। वह फफक पड़ी और बोली "अब कैसे जीएंगे, कुछ समझ नहीं आता। शायद स्कूल भी अब कभी न जा सकूं." इस त्रासदी ने न सिर्फ उसका घर छीन लिया, बल्कि उसके भविष्य को भी अंधेरे में धकेल दिया है।
Dehradun Disaster: Dehradun Flood से हाहाकार
उत्तराखंड में इस हफ्ते की शुरुआत कुदरत के कोप के साथ हुई। रविवार तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन सोमवार को मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए, और मंगलवार को देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। न केवल सहस्त्रधारा और मालदेवता जैसे दुर्गम इलाके, बल्कि देहरादून के पॉश इलाके भी इस आसमानी आफत की चपेट में आ गए। करनपुर, बिंदाल, ऋषि नगर सहित कई इलाकों में पानी मौत बनकर बहा, जिससे कई लोगों के घर उजड़ गए और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
ये भी पढ़ें: CloudBurst in Himachal: किन्नौर में बादल फटने से मची भारी तबाही, वाहन, घर-बगीचे बहे, जंगल में भागे लोग