जानें किस एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या
08:34 AM Nov 29, 2024 IST | Aastha Paswan
अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा 64.42 लाख हवाई यात्री दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर आए.
इस मामले में मुंबई का एयरपोर्ट 44.23 लाख यात्रियों के साथ दूसरे पायदान पर रहा है.
बैंगलोर ने पहली बार नंबर 3 पर जगह बनाई, जहां अक्टूबर में 35.78 लाख यात्री पहुंचे.
हैदराबाद में भी अक्टूबर महीने में 24.94 लाख हवाई पहुंचे, जो चौथे पायदान पर काबिज है.
हवाई यात्रियों के मामले में 5वें नंबर पर मौजूद कोलकाता एयरपोर्ट पर 19.13 लाख लोग पहुंचे.
चेन्नई एयरपोर्ट पर भी 17.93 लाख लोग अक्टूबर में पहुंचे, जो 6वें पायदान पर काबिज है.
7वें नंबर पर मौजूद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अक्टूबर महीने में 10.72 लाख यात्री पहुंचे.
तमिलनाडु के कोच्चि एयरपोर्ट पर 8.93 लाख हवाई यात्रियों ने अक्टूबर में विजिट किया है.
पुणे एयरपोर्ट पर अक्टूबर में 8.59 लाख हवाई यात्री पहुंचे, जो 9वें पायदान पर मौजूद है.
Advertisement
Advertisement